मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर 22 फीसदी कर्मी कोरोना संक्रमित, कई कैबिनेट मंत्री भी बीमार

कैबिनेट बैठक से पहले इन सभी की मंगलवार को RT-PCR जांच के लिए सैंपल्‍स लिए गये थे. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 2:25 PM

पटना. बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अण्णे मार्ग में कार्यरत करीब 22 प्रतिशत कर्मचारियों के एक साथ कोरोना संक्रमित होने की सूचना है. इधर नीतीश कुमार के आधा दर्जन के करीब सहयोगी भी बीमार हो चुके हैं.

आज कैबिनेट की बैठक से पूर्व कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना जांच की गयी. इस जांच में कई मंत्रियों के संक्रमित होने के बाद उन्हें कैबिनेट की बैठक से दूर रखा गया.

जानकारी के अनुसार उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उनके अलावा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के तीन अन्‍य मंत्री भी कोरोन पॉजिटिव पाये गये हैं.

बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले इन सभी की मंगलवार को RT-PCR जांच के लिए सैंपल्‍स लिए गये थे. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोविड पॉजिटिव पाये गये मंत्रियों में विजय चौधरी, अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी शामिल हैं.

बिहार में कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण की चपेट में बड़ी संख्‍या में लोग आ रहे हैं. इसे देखते हुए नीतीश सरकार ने कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी हैं.

उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा मंत्री अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं. नीतीश कैबिने के वरिष्‍ठ मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है.

सभी संक्रमित मंत्री एहतियातन आइसोलेट हो गए हैं. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का तो पूरा परिवार संक्रमित हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version