Loading election data...

पटना हाइकोर्ट के पूर्व जज हुए कोरोना संक्रमित, दिल्ली एम्स में भर्ती, हालत गंभीर

पटना हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार हैं. वे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | April 5, 2020 8:22 AM

पटना. पटना हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार हैं. वे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जांच के बाद उन्हें शुक्रवार को नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के आइसीयू में भर्ती किया गया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका इलाज किया जा रहा है. पूर्व न्यायाधीश दिल्ली एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर कोरोना का मुकाबला कर रहे है. पटना हाइकोर्ट के कई न्यायाधीश और वकीलों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

पीएमसीएच में भर्ती कराये गये कोरोना के चार संदिग्ध मरीज

पटना पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शनिवार को कोरोना के चार संदिग्धों को भर्ती करवाया गया. ये सभी यहां कोरोना की आशंका लेकर आये थे. वहीं शनिवार को पांच मरीजों के सैंपल लिये गये. कुल 14 मरीजों की जांच रिपोर्ट आ गयी है, सभी रिपोर्ट निगेटिव है. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छह मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गयी. अभी यहां कुल 30मरीज भर्ती हैं. यहां आने वाले किसी भी मरीज में अब तक कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है. पीएमसीएच में कोरोना के लिए अब अलग फ्लू कार्नर बनाया गया है.

डाक बंगला स्थित होटल सील, एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद की गयी कारवाई

पटना कोतवाली इलाके के डाक बंगला चौराहा पर स्थित होटल नारायण इंद्रसेन को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही वहां काम करने वाले तमाम कर्मियों की जांच करायी जा रही है. इसके पूर्व उन सभी को क्वारेंटिन में रहने के निर्देश दिये गये हैं. जिला प्रशासन की टीम ने पूरे होटल को सैनिटाइज करा दिया है. बताया जाता है कि होटल से जुड़े एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखायी देने के बाद कुछ दिन पहले जांच करायी गयी थी. इसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया था. उसे इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन की टीम होटल में पहुंची और उसे सैनिटाइज कराने के बाद सील कर दिया. इसके साथ ही वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version