घर में दवा और परहेज से ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित, पटना का हॉस्पिटलाइजेशन का रेट महज 0.89 प्रतिशत

डीएम ने सिविल सर्जन पटना को वैसे सभी लैब को सख्त पत्र भेजने का निर्देश दिया है तथा प्रतिदिन इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2022 10:20 AM

पटना. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले के 2091 व्यक्ति कोरोना से रिकवर हुये हैं. पिछले 24 घंटे में 2392 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. जिले में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 133 है. हॉस्पिटलाइजेशन का रेट 0.89 प्रतिशत है.

पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोविड संक्रमण पर नियंत्रण एवं लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की और आवश्यक निर्देश दिये.

बैठक में कहा गया कि टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आने वाले लोगों के डेटा की इंट्री कई लैब द्वारा समय पर नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण निगेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्तियों को मोबाइल पर समय पर मैसेज नहीं जा पा रहा है तथा पॉजिटिविटी रेट भी अधिक दिख रहा है.

डीएम ने सिविल सर्जन पटना को वैसे सभी लैब को सख्त पत्र भेजने का निर्देश दिया है तथा प्रतिदिन इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. समीक्षा में पाया गया कि आरएमआरआइ में 6585 बैकलॉग डाटा पेंडिंग है तथा आइजीआईएमएस में भी 3570 बैकलॉग डाटा एंट्री के लिए पेंडिंग है.

डीएम ने इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएस को अविलंब पत्र भेजने और अविलंब डाटा एंट्री कराने का निर्देश दिया है. साथ ही लैब को क्षमता के अनुरूप ही टेस्ट करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने टेस्टिंग के लिए सैंपल देने वाले लोगों से अपील की है कि वे टेस्ट के दौरान अपना नाम पता पिन कोड के साथ अच्छे तरीके से एवं शुद्ध-शुद्ध दें ताकि उन्हें दवा भेजी जा सके.

17,202 लोगों को लगाया गया टीका

जिले में शनिवार को कुल 17202 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें से 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के 4023 बच्चों को तथा प्रिकॉशनरी डोज वाले 2361 लोगों को टीकाकरण किया गया.

होम आइसोलेशन में रह रहे 1770 लोगों से की गयी बातचीत

जिला कंट्रोल रूम और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल से शनिवार को 1770 लोगों से बातचीत की गयी तथा उनका हालचाल जाना गया. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल मे अब तक 10,250 लोगों से बातचीत की गयी है तथा उनका हालचाल पूछा गया है. हिट कोविड ऐप के माध्यम से भी 14221 लोगों का डाटा अपडेट किया गया है.

Next Article

Exit mobile version