पटना में मिले 8 कोरोना संक्रमित, राज्य भर में पाए गए 17 पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों का आकड़ा पहुंचा 100 के पार
कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक पटना एम्स और दूसरा पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती है. बाकी सभी 70 लोग होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक मरीज मुंबई से पटना लौटे हैं. इसके बाद कोलकाता, यूपी व दिल्ली से आने वाले कुछ यात्री पॉजिटिव मिले हैं.
पटना जिले में पिछले 24 घंटे में आठ नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि एक दिन पहले जिले में 27 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जिले में अभी कुल 72 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. वहीं, रविवार को एक मरीज ने कोरोना को मात दी. वर्तमान में एक्टिव मरीजों में सबसे अधिक कंकड़बाग के निवासी हैं. अब तक यहां 15 से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेस कर दवाएं आदि मुहैया करायी हैं. कंकड़बाग के हनुमान नगर व पत्रकार नगर में एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव हैं. इसके अलावा शहर के राजीव नगर, दीघा, दानापुर, नागेश्वर कॉलोनी, बाढ़, मोकामा, मनेर, फुलवारीशरीफ आदि इलाकों में सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.
70 मरीजों होम आइसोलेशन में
पॉजिटिव मरीजों में एक शहर के पटना एम्स व दूसरा पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती है. बाकी सभी 70 लोग होम आइसोलेशन में हैं. आंकड़ों के अनुसार सक्रिय कुल 72 मरीजों में सर्वाधिक 18 मरीज मुंबई से पटना लौटे हैं. इसके बाद कोलकाता, यूपी व दिल्ली से आने वाले कुछ यात्री पॉजिटिव मिले हैं.
24 से 40 साल के अधिक शिकार
कोरोना के शिकार सबसे ज्यादा 24 से 40 साल के लोग हुए हैं. करीब 35 मरीज इस उम्र के हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सबसे अधिक रोजगार के लिए भी इस उम्र के लोग अधिक बाहर रहते हैं.
Also Read: बिहार में अचानक बढ़ा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा, एक्टिव केस 100 के पार, मंत्री लेसी सिंह हुईं पॉजिटिव
राज्य में 17 नये कोराना मरीज
राज्य में पिछले 24 घंटे में 17 नये कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 115 हो गयी है. पटना में आठ के अलावा औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, समस्तीपुर, सीतामढ़ी व सीवान में एक-एक और सहरसा जिले में दो नये पॉजीटिव पाये गये हैं. एक अन्य पॉजीटिव दूसरे राज्य का व्यक्ति यहां जांच में मिला. Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.