मुजफ्फरपुर में 37 कोरोना संक्रमितों में से 20 दूसरे राज्यों से आये, 24 घंटे में मिले दो नये मरीज
सदर अस्पताल जांच केंद्र व रेलवे स्टेशन पर बने केंद्र पर दर्ज हिस्ट्री में अधिकांश लोगों ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से आने की बात लिखी है. रविवार को जो चार लोग आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिले हैं, वे भी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से आये हैं.
मुजफ्फरपुर. जिले में अब तक 39 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है़ं इनमें से 20 लोग दूसरे राज्यों से आये हैं. सदर अस्पताल जांच केंद्र व रेलवे स्टेशन पर बने केंद्र पर दर्ज हिस्ट्री में अधिकांश लोगों ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से आने की बात लिखी है. रविवार को जो चार लोग आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिले हैं, वे भी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से आये हैं.
सभी से ट्रेवल हिस्ट्री मांगी गयी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाये गये कंट्रोल रूम में इन सभी से ट्रेवल हिस्ट्री ली गयी है़ उसमें इन सभी ने बताया कि वे दूसरे राज्यों से अपने घर लौटे हैं. घर पहुंने के बाद उन्होंने कोरोना जांच करायी तो पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि इन सभी में कोरोना के कोई भी लक्षण जैसे सर्दी, खांसी और बुखार नहीं होने की बात कही है. लेकिन इनके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम इनका फॉलोअप कर रही है.
फॉलोअप कंट्रोल रूम करने का निर्देश
सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि इन मरीजों का हर दिन फॉलोअप कंट्रोल रूम से करने की बात कही गयी है. दवा उन्हें उपलब्ध करायी जा चुकी है. मरीज के गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया जायेगा. इसके लिये अस्पताल के वार्ड को एक्टिव कर दिया गया है. हालांकि अभी जो भी मरीज कोरोना जांच कराने आ रहे हैं, उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा है.
जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज हर दिन मिल रहे हैं. सोमवार को जिले में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एंटीजन किट से जांच में ये दोनों सदर अस्पताल में पॉजिटिव मिले हैं. आरटीपीसीआर में रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच सहित पीएचसी व सीएचसी में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक जिले में कुल 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गये हैं. पॉजिटिव मिले लोगों के सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भी एसकेएमसीएच स्थित बॉयोलोजिकल लैब में भेजा गया है.
सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया
सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. प्रारंभिक इलाज शुरू कर दिया गया है. पॉजिटिव मरीज मुशहरी व शहरी क्षेत्र के रहने वाले बताये गये हैं. पॉजिटिव व्यक्ति को सर्दी-खांसी देख कर डॉक्टर ने कोरोना जांच लिखा. इसमें दोनों पॉजिटिव मिले. सभी के परिजनों की भी कोरोना जांच स्वास्थ्य विभाग करायेगा. स्वास्थ्य विभाग दोनों की हिस्ट्री निकाल रहा है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.