पटना . राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेहद कमी आने लगी है. सोमवार को राज्य में सिर्फ 37 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. किसी भी जिले में अब दो संख्या में संक्रमित नहीं पाये गये हैं. स्थिति यह है कि राज्य के कुल 38 में से 19 जिलों में एक भी नये संक्रमित नहीं पाये गये.
राज्य में कुल 111589 सैंपलों की जांच की गयी. अब राज्य का संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत है.
राज्य के जिन जिलों में संक्रमित नहीं मिले उनमें अररिया, अरवल, बांका, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली और पश्चिमी चंपारण जिले शामिल हैं. राज्य में समस्तीपुर जिला में सर्वाधिक सात नये संक्रमित पाये गये.
पटना में सोमवार को 39789 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है. इसमें से 26802 लोगों ने पहली डोज और 12987 लोगों ने दूसरी डोज ली है. सबसे आगे 18 से 44 आयु वर्ग के लोग रहे. इस वर्ग के 19235 लोगों ने पहला डोज और 8026 ने दूसरा डोज ली है.
45 से 59 आयु वर्ग में 6071 लोगों ने पहला डोज और 4049 लोगों ने दूसरा डोज ली है. 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1495 लोगों ने वैक्सीन का पहला और 903 लोगों ने इसका दूसरा डोज लिया है.
Posted by Ashish Jha