मुजफ्फरपुर जिले में एक माह में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े हैं. छह जून को जहां जिले में एक पॉजिटिव मरीज मिले थे, वहीं छह जुलाई को 22 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार छह जून से लेकर 23 जुलाई तक केस लगातार बढ़ रहे थे. लेकिन 24 जून से कोरोना पॉजिटिव केस अधिक बढ़ने लगे. 24 जून को 13 केस पॉजिटिव मिले. जुलाई में यह मामले 22 तक पहुंच गये हैं. अब जिले में 141 केस कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद से कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ते ही चले गये. हालांकि स्वास्थ्य विभाग कोरोना केस बढ़ने पर भी जांच का दायरा नहीं बढ़ाया. स्वास्थ्य विभाग एंटीजन किट से जांच कर करके आरटीपीसीआर जांच अधिक कर रहा हैं. इधर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वह भी अपना मोबाइल नंबर गलत दर्ज करा रहे हैं.
लोग कोरोना जांच के दौरान अपना नाम व मोबाइल नंबर गलत दर्ज करा रहे हैं. ऐसे में पॉजिटिव आने पर जब कंट्रोल रुम से फोन किया जा रहा है तो जानकारी मिलती है, वह तो पॉजिटिव नहीं है, उसने कोरोना जांच भी नहीं कराया हैं. अब स्वास्थ्य विभाग उन सभी की तलाश करने में जुटा है, जिन्होंने अपना नंबर व नाम गलत दर्ज कराया हैं. कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 66 के ट्रेस करने के दौरान ऐसे 42 लोग मिले है, जिन्होंने अपना नाम व मोबाइल नंबर गलत दर्ज कराया हैं.अधिकतर मामले रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव के है.
Also Read: ईद-उल-अजहा का रोजा कल, खानकाहों और ईदगाह में नमाज की तैयारी पूरी, बकरीद को लेकर गुलजार हुआ खस्सी बाजार
बेतिया में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए टीबी विभाग के जिला को-ऑर्डिनेटर डॉ. त्रियोगी नारायण प्रसाद ने टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को कोरोना काल में एहतियात बरतने का निर्देश जारी किया है. अपने विभाग के सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिला में टीबी से ग्रसित मरीजों की पहचान करते हुए वैसे मरीजों को एहतियात बरतने का निर्देश दें. क्योंकि टीबी से ग्रसित मरीजों को कोरोना संक्रमण से ज्यादा खतरा है. इस बाबत पूछे जाने पर सीडीओ त्रियोगी नारायण प्रसाद ने बताया कि जिले में 2481 टीबी से ग्रसित मरीज हैं. जिनकी पहचान हुई है. इन मरीजों को कोरोना में सावधानियां बरतने का निर्देश दिया गया है.