बिहार के इस जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का मामला, फिर मिले 54 पॉजिटिव केस
सुपौल : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को जिले में फिर 54 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये.
सुपौल : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को जिले में फिर 54 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें प्रतापगंज का 01, छातापुर के 04, पिपरा के 05, मरौना के 03, निर्मली का 01, सरायगढ़ के 04, किसनपुर के 12 तथा सदर प्रखंड सुपौल के सर्वाधिक 24 मरीज शामिल हैं.
इस प्रकार सुपौल जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 03 हजार 655 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 03 हजार 28 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. जिसके बाद जिले में फिलवक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 618 है.
डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि सुपौल जिले में अब तक कुल 01 लाख 40 हजार 123 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जांच हेतु सैंपलिंग करायी जा चुकी है. हालांकि इनमें से 651 लोगों का जांच रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. प्रशासन के मुताबिक जिले में कोरोना की वजह से अब तक 09 लोगों की मौत हुई है.
हालांकि प्राप्त जानकारी अनुसार सरकारी आंकड़ों के अलावा एक और व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है. बताया जाता है कि मृतक जिला मुख्यालय निवासी एक व्यवसायी है. जिसका इलाज पटना में चल रहा था. इलाज के क्रम में रविवार की रात उनकी मौत हो गयी. हालांकि प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि अब तक नहीं की गयी है.
posted by ashish jha