18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमण बना बाधा, जिले में 31 प्रतिशत बच्चों का नहीं हो सका टीकाकरण

Coronavirus in Muzaffarpur away from vaccination target : अप्रैल से अगस्त तक जिले में 69 फीसदी ही टीकाकरण हुआ है.

कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण के कारण जिले में संपूर्ण टीकाकरण बुरी तरह प्रभावित हुआ है. माता-पिता भी बच्चों को अस्पताल ले जाने से डर रहे हैं. कुछ टीकाकरण अभियान रोक भी दिया गया है.

अप्रैल से अगस्त तक जिले में 69 फीसदी ही टीकाकरण हुआ है. 16 प्रखंडों को 51,152 का लक्ष्य मिला था, जिसमें 35,519 का ही टीकाकरण हुआ.

पहले 85 प्रतिशत थी टीकाकरण की दर : कोरोना से टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ है. अप्रैल से पहले टीकाकरण की दर 85 प्रतिशत से अधिक थी. लेकिन अब यह मात्र 69 प्रतिशत रह गया है.

संपूर्ण टीकाकरण अभियान में मात्र दो ही प्रखंड में 86 से 91 प्रतिशत टीकारण हुआ है. अन्य प्रखंडों में टीकाकरण का हाल बुरा है. डीआइओ डॉ अजय कुमार ने बताया कि कुछ प्रखंडों में कम टीकाकरण हुआ है.

कोविड के कारण पूरे बिहार में टीकाकरण प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन का असर पड़ा है. कई स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बंद हैं जहां हजारों बच्चों का टीकाकरण किया जाता है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें