17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, मिले 278 नये मामले

अररिया : जिले में कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना के रिकार्ड तोड़ 278 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 4014 पर जा पहुंचा है.

अररिया : जिले में कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना के रिकार्ड तोड़ 278 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 4014 पर जा पहुंचा है.

जानकारी अनुसार गुरुवार को जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 1512 लोगों की हुई जांच में 278 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इस बीच 138 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना है. कोरोना के सबसे अधिक मामले अररिया प्रखंड से सामने आये हैं.

अररिया प्रखंड में संक्रमण के 111 नये मामले सामने आये हैं. तो फारबिसगंज में 145 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी तरह भरगामा में 03, जोकीहाट में 03, कुर्साकांटा में 05, नरपतगंज में 06, पलासी में 19, रानीगंज में 03 व सिकटी प्रखंड में संक्रमण 01 नया मामला सामने आया है.

कोरोना को लेकर जारी डेली प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक 132500 लोगों की हुई कोरोना संबंधी जांच में 130390 लोगों का रिपोर्ट प्राप्त है. इसमें 126209 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है.

अबब तक हुई जांच में 4014 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. तो 3036 लोग अब तक कोरोना से जंग जीत कर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. लिहाजा जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 950 है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें