बिहार में कोरोना की संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत, पटना में मिले सर्वाधिक 17 नये मामले
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 143 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही कोरोना का संक्रमण दर अब 0.13 प्रतिशत हो गया है. राज्य के गोपालगंज, जहानाबाद और मुंगेर जिलों में कोरोना संक्रमण के एक भी नये मामले नहीं पाये गये हैं. इस दौरान राज्य में कुल 107092 कोरोना सैंपलों की जांच की गयी.
पटना. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 143 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही कोरोना का संक्रमण दर अब 0.13 प्रतिशत हो गया है. राज्य के गोपालगंज, जहानाबाद और मुंगेर जिलों में कोरोना संक्रमण के एक भी नये मामले नहीं पाये गये हैं. इस दौरान राज्य में कुल 107092 कोरोना सैंपलों की जांच की गयी.
राज्य में 1221 एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी रेट बढ़कर अब 98.50 प्रतिशत हो गयी. राज्य के जिन 35 जिलों में नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं उनमें सर्वाधिक 17 नये केस पटना जिला में, 12 केस पूर्णिया जिला में जबकि 11 नये केस मधुबनी जिला में पाये गये.
इसके अलावा अररिया में छह, अरवल में एक, औरंगाबाद में दो, बांका में एक, बेगूसराय में नौ, भागलपुर में पांच, भोजपुर में दो, बक्सर में एक, दरभंगा, पूर्वी चंपारण व गया में दो-दो, जमुई में एक, कैमूर में दो, कटिहार में तीन, खगड़िया में दो, किशनगंज में आठ, लखीसराय में दो, मधेपुरा में छह, मुजफ्फरपुर में छह, नालंदा में तीन, वैशाली में पांच और पश्चिम चंपारण में दो नये मामले पाये गये हैं. अन्य राज्यों के दो लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये.
कोरोना और ब्लैक फंगस से एक-एक मरीज की मौत
शहर में कोरोना व ब्लैक फंगस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना मरीजों की मौत हो रही है. हालांकि मौत के आंकड़ों में तेजी से गिरावट भी दर्ज की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना एक व ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हो गयी.
आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि वर्तमान में 100 मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं, जबकि 75 बेड खाली है. 84 मरीज ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती हैं. यहां 24 घंटे के अंदर एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है. वहीं, पीएमसीएच में तीन कोरोना व नौ ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं. यहां भी एक भी नये मरीज नहीं आया है.
Posted by Ashish Jha