बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, बढ़ने लगी रिकवरी दर, एक्टिव केस भी हुए कम
सोमवार को कोरोना के 3526 नये संक्रमित पाये गये, जबकि 5907 लोग स्वस्थ हुए. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या और कम होकर 33,122 रह गयी है.
पटना. राज्य में कोरोना की तीसरी लहर पर अब लगाम लगती दिख रही है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन जहां नये संक्रमितों की संख्या से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही, वहीं दूसरी ओर संक्रमण दर में कमी आयी और रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई.
संक्रमण दर सात पहले के स्तर पर आयी
-
17 जनवरी 3.14%
-
16 जनवरी 3.45%
-
15 जनवरी 3.66%
-
14 जनवरी 3.58%
-
13 जनवरी 3.50%
-
12 जनवरी 3.55%
-
11 जनवरी 3.14%
रिकवरी दर में अब बढ़ोतरी
-
17 जनवरी 94.28
-
16 जनवरी 93.95%
-
15 जनवरी 93.85%
-
14 जनवरी 94.04%
-
13 जनवरी 94.34%
-
12 जनवरी 94.65%
-
11 जनवरी 95.08%
सोमवार को कोरोना के 3526 नये संक्रमित पाये गये, जबकि 5907 लोग स्वस्थ हुए. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या और कम होकर 33,122 रह गयी है. राज्य में संक्रमण दर कम होकर 3.14% रह गयी है, जबकि रिकवरी रेट बढ़ कर 94.28% हो गया है.
नौ जिलों में 100 से अधिक नये केस
राज्य के नौ जिलों में नये संक्रमितों की संख्या सौ से अधिक पायी गयी है. पटना जिला 1035 नये संक्रमितों के साथ टॉप पर बना हुआ है. पटना के बाद मुजफ्फरपुर में 207, पूर्णिया में 164, भागलपुर में 152, बेगूसराय में 143, सहरसा में 140, मुंगेर में 139, वैशाली में 127 और मधेपुरा में 107 नये केस शामिल हैं.
इसके अलावा समस्तीपुर में 96, लखीसराय में 92, दरभंगा में 88, सारण में 87, पश्चिम चंपारण में 73, बांका में 71, नालंदा में 68, औरंगाबाद में 60, भोजपुर में 56, पूर्वी चंपारण में 50, अरवल, गया व कटिहार में 47-47, अररिया व सीवान में 44-44,मधुबनी में 40, बक्सर में 38, सुपौल में 36, सीतामढ़ी में 32, गोपालगंज में 30 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
किशनगंज में 29, खगड़िया में 28, जमुई में 26, कैमूर में 19,जहानाबाद में 15,रोहतास में 11, नवादा में 10, शेखपुरा में दो और शिवहर में एक नया संक्रमित मिला है. अन्य राज्यों के 25 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.