13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत भरी खबर: बिहार में फैल रहा कोरोना, पर अस्पतालों में भर्ती मरीज का नहीं घट रहा ऑक्सीजन का लेवल

कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारियों के मुताबिक अब तक जो भी मरीज भर्ती हुए हैं, उनमें सबसे कम 89 तक ऑक्सीजन लेवल पहुंचा. जबकि अन्य मरीजों का 90-92 से ऊपर दर्ज किया गया. हालांकि, इलाज के बाद ऑक्सीजन का लेवल भी ठीक हो जा रहा है.

Coronavirus: पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. खासकर पटना में रोजाना 20 से अधिक मरीज मिलने लगे हैं. यहां संक्रमितों की संख्या अभी 120 के पार पहुंच गयी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि ज्यादातर संक्रमितों में कोविड के हल्के व मध्यम लक्षण आ रहे हैं और ऑक्सीजन का लेवल कम नहीं हो रहा है.

पटना के अस्पतालों में 14 मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती

पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस व पटना एम्स के अलावा कुछ निजी अस्पताल मिलाकर कुल 14 मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती हैं. इनमें अधिकतर ऐसे मरीज हैं, जिनको पहले से पुरानी बीमारी है और वह इलाज कराने अस्पताल पहुंचे, जहां भर्ती से पहले जांच में कोविड की पुष्टि हुई.

ऑक्सीजन का लेवल सबसे कम 89 तक पहुंचा

कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारियों के मुताबिक अब तक जो भी मरीज भर्ती हुए हैं, उनमें सबसे कम 89 तक ऑक्सीजन लेवल पहुंचा. जबकि अन्य मरीजों का 90-92 से ऊपर दर्ज किया गया. हालांकि, इलाज के बाद ऑक्सीजन का लेवल भी ठीक हो जा रहा है. मरीज को सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ कमजोरी महसूस हो रही है. खांसी लंबी बनी रह रही है. बुखार जल्दी उतर जा रहा है, लेकिन सर्दी-जुकाम सात से 10 दिन तक रह रहा है.

कोविड वायरस फेफड़े पर नहीं कर रहा असर

पटना एम्स के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि कोविड की रफ्तार बढ़ रही है, जिसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि, अब तक जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें अधिकतर का ऑक्सीजन लेवल कम नहीं पाया गया है. ऑक्सीजन का लेवल 90 से अधिक बना रह रहा है. इसका अर्थ यह है कि कोरोना वायरस फेफड़े पर ज्यादा असर नहीं कर रहा है.

Also Read: बिहार में मिले कोरोना के 91 नये संक्रमित, हॉटस्पॉट बन रहा पटना, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 316
कॉर्विवेक्स वैक्सीन गर्दनीबाग अस्पताल में आज से उपलब्ध

कॉर्विवेक्स वैक्सीन गर्दनीबाग अस्पताल में शनिवार से उपलब्ध है. 12 से 14 साल उम्र के बच्चे वैक्सीन ले सकते हैं. वैसे 18 प्लस उम्र के लोग, जिनके कोवैक्सिन और कोविडशील्ड का प्रीकॉशनरी डोज बाकी है, वे कॉर्विवेक्स बुस्टर डोज ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें