पटना. बिहार में कोरोना अब धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है. गया और दरभंगा के बाद अब पटना में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. पटना के दुल्हिनबाजार में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है, जबकि गया में भी 24 घंटों में कोरोना के 5 नये मामले सामने आये हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने लोगों को सतर्क और सचेत रहने की अपील की है. खास तौर पर कल होनेवाले नगर निकाय के चुनाव में लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल अपनाने की अपील की है. इधर बिहार के तमाम सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को मॉकड्रील किया गया, जिनमें अधिकतर अस्पतालों की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संतुष्ट दिखे.
जानकारी के अनुसार कोरोना की इस ताजा खेप में हॉट स्पॉट बने गया के डुमरिया प्रखंड में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. सोमवार को यानि कल बोधगया में 12 विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी और आज 5 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. गया में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हो गयी है. गया सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिले में जांच की रफ्तार बढ़ा दी गयी है, साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी संक्रमितों का सैंपल पटना के IGIMS हॉस्पिटल भेजा गया है.
इधर, पटना में भी कोरोना ने मंगलवार को दस्तक दे दिया. राजधानी के दुल्हिन बाजार में रहनेवाली 26 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. डॉक्टरों के अनुसार महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके बावजूद वो कोरोना संक्रमित हो गयी हैं. आरटीपीसीआर जांच में इसकी पुष्टि हो पायी है. महिला में पाये गये संक्रमण के वैरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. महिला के संपर्क में आये 8 लोगों का भी कोविड टेस्ट कराया गया है. पटना सिविल सर्जन केके राय ने इस बात की जानकारी दी है.