पटना. कोरोना की चाल पटना जिले में पूरी तरह से मंद पड़ गयी है. हालांकि वर्तमान में भी रोजाना तीन से पांच मरीज जिले में मिल रहे हैं. खास बात तो यह है कि सोमवार को जहां पटना जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले व आंकड़ा लंबे समय के बाद जीरो पर पहुंच गया था.
इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए कोविड नियमों का पालन करने की अपील जारी की है.
वहीं, 24 घंटे में पटना जिले में चार नये कोविड के मामले दर्ज किये गये हैं. चारों मरीज शहर के ही हैं. इसके साथ ही पटना जिले में कोविड के 34 एक्टिव मरीजों की संख्या बच गयी है.
अब राज्य का संक्रमण दर घटकर 0.01 प्रतिशत पर पहुंच गया है. साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.63 प्रतिशत है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पूरा बिहार कोरोना से मुक्त हो जायेगा.
Posted by Ashish Jha