Loading election data...

Bihar Corona News: भागलपुर में नौ लोग मिले कोरोना संक्रमित, एक पॉजिटिव मरीज की मौत

भागलपुर के सन्हौला में रहने वाली एक महिला की मौत जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान हो गयी. जिले में मिले नौ कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में एक जेएलएनएमसीएच के एनेस्थिसिया के डॉक्टर चिकित्सक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2022 9:34 AM

भागलपुर जिले में धीरे धीरे कोरोना तेजी से फैल रहा है. अब तक पूर्वी बिहार में रहने वाले दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुका है. इस बीच शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की और से जारी रिपोर्ट के आधार पर जिले में नौ लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. जबकि भागलपुर के सन्हौला में रहने वाली एक महिला की मौत जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान हो गयी. जिले में मिले नौ कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में एक जेएलएनएमसीएच के एनेस्थिसिया के डॉक्टर चिकित्सक हैं, तो दूसरे झारखंड के रहने वाले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 56 हो गयी है. कोरोना रिकवरी दर 98.55 है.

शहर में मिले चार पाॅजिटिव

सिविल सर्जन डाॅ उमेश शर्मा के अनुसार शहरी क्षेत्र में चार लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इनमें मायागंज मोहल्ला निवासी 36 साल की महिला, आदमपुर मोहल्ले में रहने वाली 33 साल की युवती, भीखनपुर निवासी 17 साल की युवती तो इशाकचक में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इसके अलावा बात ग्रामीण क्षेत्रों की करे तो शाहकुंड प्रखंड के शेखपुरा निवासी 40 साल का युवक,इसी प्रखंड के दरियापुर में रहने वाले 85 साल की महिला तो नाथनगर प्रखंड के मनोहरपुर निवासी 65 साल के बुजुर्ग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इसके अलावा दरभंगा जिले के गंगाासागर मोहल्ला में रहने वाले 29 साल के चिकित्सक और गोडडा जिला के महरामा निवासी 46 साल की महिला संक्रमण का शिकार हो गयी हैं.

44 दिन बाद पूर्वबिहार-कोशी क्षेत्र में दूसरी मौत

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल के एमसीएच कोरोना वार्ड में सन्हौला प्रखंड के अशरफनगर निवासी बाइस वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से शुक्रवार देर शाम हो गयी. जिले में चौथी लहर आरंभ होने के बाद डेढ़ महीने में यह कोरोना से पहली मौत है. इससे पहले 7 मार्च 2022 यानी 45 दिन दिन पहले जिले में कोरोना से मौत का मामला सामने आया था. महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाॅल की तहत पैक कर परिजनों को शव सौंप दिया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मौत का आंकडा बढ़ कर 363 हो गयी है.

Also Read: Corona Cases: पटना में कोरोना विस्फोट, इस सप्ताह तीसरी बार 100 से अधिक पाये गये नये संक्रमित
मायागंज अस्पताल में भर्ती हई, जांच में निकली पाॅजिटिव

महिला के ससुर ने बताया की उसके दिल में परेशानी थी. गंभीर हालत में सबसे पहले महिला को लेकर विक्रमशिला अस्पताल तिलकामांझी लेकर गये. वहां तीन दिन तक इलाज चला. डाॅक्टर ने बताया की महिला को ह्रदय रोग हो गया है. ह्रदय का चैंबर महज पच्चीस प्रतिशत काम कर रहा है. इसके बाद महिला को लेकर मायागंज अस्पताल आये. 29 जून को अस्पताल में डाॅ अभिलेष कुमार की यूनिट में भर्ती किया गया. अस्पताल में भर्ती करने के बाद इनका आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया. 30 जून को जारी जांच रिपोर्ट में ये कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी. इसके बाद महिला को एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया. शनिवार को महिला की मौत हो गयी.

बरतें सावधानी

कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही, पर लोग सजग नहीं हो रहे हैं. ऐसे में परेशानी बढ़ने की आशंका है. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version