बिहार के 38 जिलों में मिले 3048 नये पॉजिटिव, 16 तक विस सचिवालय बद, ग्राम सभा की सभी बैठकें भी स्थगित
बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पशु एवं मतस्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. दोनों ने अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में राज्य में 3048 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जो गुरुवार की तुलना में 669 (28%) अधिक है. नये संक्रमितों में 2992 बिहार के रहने वाले है, जबिक 56 नये संक्रमित दूसरे राज्यों के है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पशु एवं मतस्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. दोनों ने अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है.
महावीर मंदरि न्यास के सचिव किशोर कुणाल भी पॉजिटिव पाये गये है. इस दौरान 342 संक्रमित लोग स्वस्थ्य भी हुए. राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 8,489 हो गये है, जबिक रिकवरी रेट घटकर 97.20% हो गया है. नये केस सभी 38 जिलों में पाये गये है. एक बार फिर पटना जिले मे सर्वाधिक 1314 नये संक्रमित पाये गये, जबिक गया मे 293 नये केस मिले.
पटना. कोरोना के कारण सभी पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक पर रोक लगा दी गयी है. पंचायती राज विभाग ने सभी डीएम को इस बारे में पत्र भेजा है. इसमे कहा है कि फिलहाल सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए होने वाली ग्राम सभा की बैठक को स्थगित करने का निर्देश संबधित पदाधिकारियों को जारी करे. पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम सभा की बैठक कर विकास योजनाओं को तैयार किया जाना है. इसमे 10% वोटरों का होना जरुरी है. इसिलए संक्रमण के खतरे के कारण इसे स्थगित किया गया है.
16 तक विस सचिवालय बंद, बैठक भी स्थगित
विधानसभा सचिवालय को 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. इस दौरान समितयों की बैठक भी नहीं होगी. विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभा सचिवालय के कर्मियों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण मद्देनजर यह निर्णय लिया है. अब समितियों की बैठक 17 जनवरी से होगी.