Loading election data...

Corona Virus: पटना के एक निजी स्कूल में दो छात्र पाए गये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में मिले पांच नये संक्रमित मरीज

corona update news in bihar: राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के पांच नये संक्रमित पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में तीन और सीवान जिले में दो नये संक्रमित शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2021 1:10 PM

पटना के दानापुर स्थित खगौल रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के कोरोना वायरस संक्रमित (Corona Virus) पाये जाने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन ने बताया कि कक्षा छह बी का एक व दूसरी कक्षा के एक छात्र की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. कोरोना संक्रमित छात्र के कक्षा के सभी बच्चों की कोरोना जांच करायी गयी है. सभी बच्चे निगेटिव पाये गये हैं. सीओ अमृत राज बंधु ने बताया कि कोई जानकारी नहीं मिली है.

पटना में तीन नये मरीज मिले

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona Virus) के पांच नये संक्रमित पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में तीन और सीवान जिले में दो नये संक्रमित शामिल हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राज्य में एक लाख 72 हजार 208 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना के 77 एक्टिव मरीज हैं जबकि रिकवरी रेट 98.32 प्रतिशत रह गया है. इधर 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है. मंगलवार को तीन लाख 68 हजार को टीका दिया गया.

नये मेडिकल इमरजेंसी में चार सुविधाएं शुरू

शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बने नये मेडिकल इमरजेंसी में चार नयी सुविधाएं शुरू कर दी गयी हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन काउंटर, इसीजी रूम, प्लास्टर रूम, 105 नंबर कमरा के तहत आर्थोपेडिक्स सर्जन रूम शामिल हैं. संबंधित चारों सुविधाएं कैसे काम कर रही है इसकी जानकारी लेने के लिए मंगलवार को पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने निरीक्षण लिया. डॉ आइएस ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इमरजेंसी काउंटर के लिए अब गंभीर मरीज के परिजनों को लंबा पैदल नहीं चलना पड़ेगा.

Also Read: समाज सुधार यात्रा शुरू करने चंपारण पहुंचे नीतीश कुमार, मोतिहारी से जीविका दीदियों के साथ कर रहे संवाद

इंट्री गेट के पास ही सुविधा मिल जायेगी. इसके अलावा अब मरीज अलग से कमरे में बैठ कर अपना इसीजी जांच करा सकते हैं. डॉ ठाकुर ने कहा कि जल्द ही 73 बेड पर गंभीर मरीजों को भर्ती करने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसी तैयारी चल रही है. निरीक्षण के दौरान पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड के प्रभारी डॉ अभिजीत सिंह सहित कई सीनियर डॉक्टर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version