बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 250 के पार, नया वेरिएंट बच्चों के लिए बेहद खतरनाक, जानें बचने के उपाय
Corona News: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. राज्य में मरीजों की संख्या 254 हो चुकी है. ऐसे में नई जानकारी यह सामने आई है कि कोरोना का नया वेरिएंट XBBI.16 बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है.
Corona News: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. राज्य में मरीजों की संख्या 254 हो चुकी है. ऐसे में नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट XBBI.16 बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है. नई जानकारी के अनुसार बच्चों को नया वेरिएंट अधिक संक्रमित कर रहा है. वहीं, वैंक्सिन लेने के बाद भी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है. क्योंकि कई ऐसे केस सामने आए है. जिनमें वैंक्सिन लेने के बाद भी लोग कोरोना के शिकार हो गए है.
कोरोना के लक्षण को नहीं करें नजरअंदाज
बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट के बच्चों में कई मामले सामने आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि यह बच्चों के लिए बहुत ही खतरनाक है. पटना एम्स के डॉक्टर रजनीश कुमार ने कोरोना को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि लोगों को कोरोना से सावधान रहने की जरुरत है. लोगों को डरने की जरुरत नहीं है. लेकिन, सावधानी बहुत जरुरी है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कर लोग कोरोना से अपना बचाव कर सकते है. भीड़ वाली जगह पर मास्क का प्रयोग आवश्यक है. कोरोना के लक्षण जैसे तेज बुखार के साथ खांसी, सर्दी, सिरदर्द, नाक बहना, थकान आदि की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
Also Read: बिहार: अपनी आठ माह के बच्ची की मां ने लीवर देकर बचायी जान, 14 घंटे चला ऑपरेशन, जानें पूरी कहानी
सेहत को लेकर लापरवाही खतरनाक
डॉक्टर ने सलाह दी है कि कोरोना के लक्षण को नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करें. लक्षण के सामने आते ही कोरोना की जांच जरुरी है. अपनी सेहत को लेकर लापरवाह होना नुकसानदायक साबित हो सकता है. कोरोना के संक्रमण हो लेकर डॉक्टर ने बच्चों का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है. साथ ही बच्चों की तबियत खराब होने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर से दिखाना आवश्यक है.
Published By: Sakshi Shiva