दस दिनों में पटना में 20 और राज्य में 27 गुने हुए कोरोना मरीज, दूसरे जगहों से आये लोगों ने बढ़ायी मुसीबत
पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण फिर राज्य में मई-जून जितने केस मिलने लगे हैं. जून के बाद बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 352 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
पटना में कोरोना की रफ्तार तेज हो गयी है. बीते 10 दिनों से जिस हिसाब से कोरोना बढ़ रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले 10 से 15 दिनों में पटना में प्रतिदिन एक हजार मरीज मिल सकते हैं. आंकड़ों के अनुसार पटना में बीते 10 दिनों में कोरोना ने 20 गुना की रफ्तार पकड़ी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो 24 दिसंबर को पटना में मात्र सात कोरोना के मरीज मिले थे. वहीं दो जनवरी को यह आंकड़ा 142 हो गया. पूरे बिहार में यह रफ्तार 27 गुना से अधिक है. राज्य में 24 दिसंबर को मात्र 13 मरीज मिले थे. वहीं दो जनवरी को 352 नये मरीज मिले हैं. राज्य में यह रफ्तार 27 गुना से अधिक है.
बिहार में फिर मई जून जितने मिलने लगे केस
पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण फिर राज्य में मई-जून जितने केस मिलने लगे हैं. जून के बाद बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 352 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जानकारों की माने तो यदि हालत यही रहा तो जल्द ही कुछ और पाबंदिया लगायी जा सकती है. एक दिन में 300 से अधिक केस जून 2021 में मिल रहे थे. जून महीने में भी 350 के पार मरीज मिल रहे थे. हालांकि उसके बाद संख्या घटने लगी थी.
दूसरे राज्यों और विदेशों से आये लोगों ने बढ़ायी मुसीबत
पटना. कोविड के नियमों में लापरवाही से राजधानी में कोरोना तेजी से फैल रहा है. सबसे ज्यादा मुसीबत दूसरे राज्यों और विदेश से लौटकर आने वाले यात्रियों की वजह से बढ़ रही है. रविवार को पटना जिले में 56 मुहल्लों से 142 नये मामले सामने आये हैं. इनमें 16 ऐसे यात्री थे, जो बाहर से पटना आये थे. नये संक्रमितों में 83 पुरुष व 59 महिलाएं शामिल हैं. इनमें नौ बच्चेव किशोर हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 542 तक पहुंच गयी है. प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत 98.19 है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि राहत की बात यह है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है.
एक ही परिवार के पांच सदस्य मिले संक्रमित
राजीव नगर इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है. संबंधित परिवार की हिस्ट्री जुटायी जा रही है. फुलवारीशरीफ में दो भाई एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एक बड़ा भाई दिल्ली में नौकरी करता है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में उसे कोविड हुआ. इसके बाद उसका छोटा भाई भी पॉजिटिव मिल गया. महेंद्रू में भी मां व बेटे दोनों संक्रमित पाये गये हैं. पहले बेटे को कोरोना हुआ था, मरीज के संपर्क में आने के बाद मां की जांच करायी गयी तो वह भी पॉजिटिव मिली.
Also Read: एनएमसीएच के और 84 डॉक्टर पॉजिटिव, पटना में 142 नये केस, सात दिनों में 13 गुने से अधिक बढ़े नये संक्रमित
यात्रा कर पटना लौटे 16 यात्री कोरोना पॉजिटिव
सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी का कहना है कि अधिकांश मरीज विदेश या फिर दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटने के बाद संक्रमित पाये गये हैं. 40 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं, जिनकी हिस्ट्री ली गयी तो पता चला कि कोई दिल्ली, मुंबई व कोलकाता से संक्रमित होकर लौटा है. कुछ ऐसे भी मरीज हैं जो अमेरिका, इंग्लैंड, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर आदि देश से दिल्ली व मुंबई के रास्ते पटना आये हैं. 12 छोड़ सभी एक्टिव मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है. 24 घंटे में 16 ऐसे मरीज मिले हैं जो यात्रा कर लौटे हैं.
एम्स व आइजीआइएमएस में 12 मरीजों का इलाज
पटना जिले में राहत की बात है कि जिस तरह केस बढ़ रहे, उसकी तुलना में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. पटना एम्स में सात व आइजीआइएमएस में पांच सहित कुल 12 मरीजों का इलाज कोविड वार्ड में चल रहा है. पिछले 10 दिनों में एम्स में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. रविवार तक एक भी नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि पीएमसीएच, आइजीआइएमए, पटना एम्स, एनएमसीएच व पाटलिपुत्र खेल मैदान को सक्रिय कर दिया गया है.