17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में कतर से आये एक युवक सहित 10 मिले कोरोना पॉजिटिव, बिहार में पाये गये 39 नये संक्रमित, एक की मौत

पटना जिले में रविवार को कतर से आये एक युवक सहित 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गयी है. कतर से आने वाला 36 वर्षी युवक पटना शहर के सुल्तानगंज महेदरु इलाके का रहने वाला है. पांच दिन पहले उसकी पटना एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच करायी गयी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

एम्स, पटना के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सुषमा कुमारी को लगातार सांस लेने मे तकलीफ थी. यहां आने पर उसकी कोरोना जांच करायी गयी, जिसमे वह पॉजिटिव पायी गयी. कोविड वार्ड से लेकर अन्य वार्ड मे इलाज किया गया, लेकिन रविवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी.

बिहार में रविवार को 39 नये कोरोना संकमित मिले. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 28 नये संक्रमित मिले है. वही, इसके अलावा मुंगेर में 11 और कोरोना संकमित पाये गये. वही, दूसरी तरफ रविवार को ही पटना एम्स में कोरोना पीड़ित 53 साल की सुषमा कुमारी की मौत हो गयी. अग्रणी हाउस स्थित सरारी गुमटी निवासी सुषमा कुमारी को 17 दिसंबर को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.

Also Read: गया में कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद पहली बार मिले सात लोग पॉजिटिव, संक्रमितों में दो बच्चे भी शामिल
पटना में कतर से आये एक युवक सहित 10 मिले नये संकमित

वही, पटना जिले में रविवार को कतर से आये एक युवक सहित 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गयी है. कतर से आने वाला 36 वर्षी युवक पटना शहर के सुल्तानगंज महेदरु इलाके का रहने वाला है. पांच दिन पहले उसकी पटना एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच करायी गयी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके अलावा दीदारगंज निवासी 20 वर्षीय युवती, 30 वर्षीय खगौल निवासी युवक, कंकड़बाग निवासी 52 वर्षीय महिला व 58 वर्षीय पुरुष के अलावा फतुआ आदि के कुल 10 लोग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें