13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री, 22 डॉक्टर, बैंककर्मी समेत 298 कोरोना पॉजिटिव, मुजफ्फरपुर में अब 1430 एक्टिव केस

अधिकांश थानों में पुलिसकर्मी बिना मास्क के ही ड्यूटी करते देखे जा रहे हैं. सर्दी-खांसी से पीड़ित होने के बावजूद न तो मास्क लगा रहे हैं, और ना ही थाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं.

मुजफ्फरपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को 7447 सैंपल की जांच में 298 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा,आरबीटीएस कॉलेज के 22 जूनियर डॉक्टर, आइजी कार्यालय के पुलिसकर्मी, रेलकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, नगर निगम जन्म-मृत्यु शाखा के कर्मचारी, एसकेएमसीएच के नौ जूनियर डॉक्टर और आरबीबीएम कॉलेज के एक शिक्षक शामिल हैं.

रेलवे स्टेशन पर 1200 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गयी, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आयेगी. सदर अस्पताल में 411 की जांच में 74 संक्रमित मिले. अब जिले में 1430 एक्टिव केस हो चुके है.

आइजी ऑफिस में तैनात डीएसपी समेत पांच और पॉजिटिव

आइजी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी लगातार पॉजिटिव हो रहे हैं. मंगलवार को एडमिन डीएसपी समेत पांच और पुलिसकर्मी पॉजिटिव हाे गये. अबतक आइजी कार्यालय में तैनात 10 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अगले आदेश तक कार्यालय में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. डीएसपी अपने पटना स्थित आवास पर आइसोलेट है.

थानों में नहीं हो कोविड प्रोटोकॉल का पालन, कृषि अधिकारी भी संक्रमित

शहरी थानों में तैनात 100 से अधिक जवानों में कोरोना के लक्षण हैं. अगर उनकी टेस्टिंग की जाती है, तो उनमें से कई पॉजिटिव पाये जायेंगे. थानों व पुलिस कर्यालय में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. अधिकांश थानों में पुलिसकर्मी बिना मास्क के ही ड्यूटी करते देखे जा रहे हैं. सर्दी-खांसी से पीड़ित होने के बावजूद न तो मास्क लगा रहे हैं, और ना ही थाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं.

जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में जो पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए 2017 में अस्पताल बना था. उसमें बीते तीन साल से डॉक्टर का पोस्ट खाली है. नर्स बीमार हुए पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल भेज देते हैं. इधर,कृषि विभाग के एक अधिकारी पॉजिटिव है. जिससे कार्यालय में हड़कंप मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें