12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में सात डॉक्टर समेत 165 मिले कोरोना पॉजिटिव, राज्य भर में पाये गये 422 नये संक्रमित

पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 970 पहुंच गयी है. इनमें सात डॉक्टर व पांच स्वास्थ्य कर्मचारी हैं. आइजीआइएमएस व एनएमसीएच के दो-दो व पीएमसीएच के तीन डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

पटना. राज्य में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 422 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि 254 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पटना जिले में एक बार फिर राज्य में सबसे अधिक 165 नये संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 970 पहुंच गयी है. इनमें सात डॉक्टर व पांच स्वास्थ्य कर्मचारी हैं. आइजीआइएमएस व एनएमसीएच के दो-दो व पीएमसीएच के तीन डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि हुई है. हालांकि, राहत की बात है कि पटना जिले में संक्रमण दर बुधवार को 3.12 प्रतिशत से घटकर 2.50 हो गयी है. 24 घंटे में पीएमसीएच व पटना एम्स अस्पताल मिलाकर कुल तीन नये मरीज भर्ती किये गये है

राज्य में कोरोना के 1741 एक्टिव मरीज

राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1741 हो गयी है़ इनमें 1705 लोग होम आइसोलेशन में हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में एक लाख 16 हजार 443 सैंपलों की जांच की गयी. पटना के बाद गया जिले में 46, मुजफ्फरपुर में 24, बांका में 23, भागलपुर व वैशाली में 17-17, बेगूसराय व जहानाबाद में 14-14, अरवल व खगड़िया में 10-10 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा सारण में सात, मुंगेर में छह, अररिया, भोजपुर व पूर्णिया में पांच-पांच, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर व सुपौल में चार-चार, नालंदा, सीतामढ़ी व जमुई में तीन-तीन, दरभंगा, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, नवादा, शेखपुरा व शिवहर में दो-दो और औरंगाबाद, बक्सर व सीवान में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

छात्रों, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को बूस्टर डोज

सेहत केंद्र, एनएसएस और आइक्यूएसी ने स्टेट हेल्थ सोसाइटी के सहयोग से संयुक्त रूप से कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना में दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण के पहले दिन शुक्रवार को लगभग दो सौ लोगों को कोरोना का पहला, दूसरा और बूस्टर डोज दिया गया. टीकाकरण कैंप का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने किया. उन्होंने कहा कि बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है, इसलिए सभी लोगों को टीकाकरण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इस अवसर पर टीका लगाने वालों में छात्रों के अलावा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो एके नाग, प्रो केसी दीप, प्रो संतोष कुमार, सफदर इमाम कादरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें