Loading election data...

पटना में तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म, जानें प्रसव के बाद नवजातों की कोरोना रिपोर्ट

पीएमसीएच में कोरोना संक्रमित एक गर्भवती की डिलिवरी नार्मल व दूसरी महिला की डिलिवरी ऑपरेशन के माध्यम से किया गया. लगभग 45 मिनट चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने महिला और उसके नवजात को सुरक्षित बचा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 8:49 PM

पटना शहर के पीएमसीएच व एक निजी अस्पताल में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित तीन गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया गया. इनमें दो प्रसूतओं का प्रसव पीएमसीएच व एक का राजापुल स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ. पीएमसीएच में डिलिवरी के बाद दोनों बच्चों की जांच करायी गयी तो कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आयी है. जबकि निजी अस्पताल में मां के साथ बच्चा भी पॉजिटिव हो गया. बच्चे को अलग से कोविड वार्ड में बने एनआइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉक्टरों की माने तो जच्चा-बच्चा दोनों की हालत ठीक है.

पीएमसीएच में एक प्रसूता की सर्जरी के बाद बच्चे का हुआ जन्म

पीएमसीएच में कोरोना संक्रमित एक गर्भवती की डिलिवरी नार्मल व दूसरी महिला की डिलिवरी ऑपरेशन के माध्यम से किया गया. लगभग 45 मिनट चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने महिला और उसके नवजात को सुरक्षित बचा लिया. कोरोना के तीसरी लहर के दौर में यह पहला मामला था जो पीएमसीएच अस्पताल पहुंचा था. हालांकि कोरोना पॉजिटिव यह पहली गर्भवती महिला नहीं थी.

कोरोना की पहली व दूसरी लहर में 16 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव इससे पहले कराया जा चुका है. वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ़ आइएस ठाकुर ने बताया कि दोनों गर्भवती महिला महिला की भर्ती से पहले कोरोना जांच कराया गया. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अलग से कोविड वार्ड में रखा गया. वहीं ऑपरेशन के लिए अलग से डॉक्टरों की टीम गठित की गयी और सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया गया. दोनों महिलाएं स्वस्थ हैं.

Also Read: Bihar Corona: बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

Next Article

Exit mobile version