17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन राज्यों के बार्डर को पार कर भागलपुर पहुंचे युवक ने बताई पॉजिटिव होने की बात, राज्य के संक्रमित जिलों में पहले नंबर पर अब भागलपुर

1136 किलोमीटर की यात्रा के दौरान तीन राज्यों का बार्डर पार करने के बाद गुरुवार देर रात एक युवक सीसीसी सेंटर घंटाघर पहुंचा. यहां आने के बाद उसने हेल्थ मैनेजर और आयुष चिकित्सक से बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है.

1136 किलोमीटर की यात्रा के दौरान तीन राज्यों का बार्डर पार करने के बाद गुरुवार देर रात एक युवक सीसीसी सेंटर घंटाघर पहुंचा. यहां आने के बाद उसने हेल्थ मैनेजर और आयुष चिकित्सक से बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है. भर्ती किया जाये. इसकी बात को सुन सभी हैरान हो गये और कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट की मांग की. इस व्यक्ति ने मोबाइल पर ई-मेल खोल कर पॉजिटिव रिपोर्ट दिखायी. जिसके बाद उसे सेंटर में भर्ती किया गया. इस व्यक्ति ने कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. वह दो सीमा (दिल्ली-यूपी बॉर्डर) को पार कर भागलपुर आ गया. इस दौरान इससे किसी भी राज्य में यह नहीं पूछा गया किवह कहां से आ रहा है और कहां जा रहाहै. कोरोना जांच कराया या नहीं. लापरवाही यहीं खत्म नहीं हुई. इस युवक को भर्ती लेने के बाद 24 घंटे बाद भी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार इस पॉजिटिव यवक के यात्रा के बारे में जानकारी लेने नहीं गये.

दिल्ली में सैंपल देने के बाद निकल गया घर की ओर :

भीखनपुर का रहने वाला यह 42 साल के व्यक्ति को कोरोना लक्षण यानी सर्दी-खांसी था. दिल्ली के एक बडे अस्पताल के डॉक्टर को उसने दिखाया. डॉक्टर ने इनको दवा देते हुए कोरोना जांच कराने के लिए कहा. इसी अस्पताल में इस आदमी ने सैंपल दे दिया. इसके लिए इससे साढ़े चार हजार रुपये लिया गया और कहा गया रिपोर्ट ई मेल कर दिया जायेगा. मरीज नौ जून की शाम को निजी गाड़ीसे भागलपुर की ओर निकल गया. रास्तेमें इसे कोरोना सैंपल जांच का रिपोर्ट मिल गया. जिसमें यह पॉजिटिव पाया गया. मरीज की मानें तो गुरुवार रात वह सीधे कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) पहुंचा और भर्ती हो गया. उसका दावा है कि वह अपने घर पर नहीं गया था. जिसके बाद यहां डॉक्टर ने उसे भर्ती रिपोर्ट के आधार पर लिया.

जिले में 315 हुई मरीजों की संख्या :

भागलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़ कर 315 हो गयी है. जारी रिपोर्ट के अनुसार कहलगांव से 25,30,21 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हुआ है. जबकि, पीरपैंती में 32 साल का आदमी इसका शिकार हुआ है. नाथनगर से 18, 25, 22, 23, 22 साल का तो जगदीशपुर से एक वर्ष का बच्चा और गोराडीह में 26 वर्षीय महिला कोरोना का शिकार हो गयी है. जबकि, सुलतानगंज में चार साल का बच्चा और सबौर में एक युवक कोरोना का शिकार हो गया है. सिविल सर्जन के अनुसार सभी पॉजिटिव मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, जगदीशपुर में जो बच्चा कोरोना पॉजिटिव हुआ है इसकी मां गुरुवार को कोरोना का शिकार हुई थी. बच्चा अपनी मां की गोद में ही रहता था. ऐसे में पूर्व से ही संक्रमित होने की बात कही जा रही थी. वहीं, बताया जा रहा है कि जो भी मरीज आज पॉजिटिव मिले हैं, उसमें ज्यादातर प्रवासी हैं. साथ ही ऐसे भी लोग इसमें शामिल हैं जो कोरोना चेन के शिकार हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें