पटना में मिले 40 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 149, इन जगहों पर जांच टीम तैनात
कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप कंकड़बाग और दानापुर इलाके में हैं. इन दोनों इलाकों में पांच-पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद राजीव नगर, शास्त्रीनगर व महेंद्रु से सात और मनेर, बाढ़ व पालीगंज में कुल छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
पटना. बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 72 नये संक्रमित पाये गये. ये संक्रमित राज्य के 18 जिलों में पाये गये हैं. पटना जिले में सर्वाधिक 40 नये संक्रमित पाये गये हैं. फरवरी के बाद पटना जिले में 24 घंटे में मिले कोरोना पॉजिटिवों की यह सर्वाधिक संख्या है. इनमें 18 पुरुष और 12 महिलाएं हैं. वहीं, जिले में नौ कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीज की संख्या 149 हो गयी है.
कंकड़बाग और दानापुर इलाके में कोरोना का ज्यादा प्रकोप
कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप कंकड़बाग और दानापुर इलाके में हैं. इन दोनों इलाकों में पांच-पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद राजीव नगर, शास्त्रीनगर व महेंद्रु से सात और मनेर, बाढ़ व पालीगंज में कुल छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हालांकि राहत कि बात यह है कि इनमें दो को छाेड़ कर सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सिर्फ पटना एम्स अस्पताल में दो मरीजों का इलाज कोविड वार्ड में चल रहा है.
Also Read: बिहार में विरोध के नाम पर जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन, दानापुर रेल मंडल में सवा दो करोड़ से अधिक का नुकसान
रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर जांच के लिए एक-एक अतिरिक्त काउंटर
शहर के पटना जंक्शन, दानापुर रेलवे स्टेशन व पटना एयरपोर्ट पर अतिरिक्त जांच टीमों को तैनात कर दिया गया है. यहां एक-एक काउंटर बढ़ा दिये गये हैं. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने बताया कि बिना मास्क के कोई भी यात्री किसी भी शहर से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन व दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर तक नहीं जाएं, इसको लेकर तैनात टीम मुस्तैदी से काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मरीज भले मिल रहे हैं, लेकिन अभी हालात नियंत्रण में हैं
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.