पटना. कोरोना की तीसरी लहर के पीक आने के बाद शनिवार राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट अब एक प्रतिशत से नीचे आ गयी है. राज्य का पॉजिटिविटी रेट अब 0.85 प्रतिशत हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1302 नये संक्रमित पाया गया. इस दौरान 2577 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं.
कोरोना के संक्रमितों की संख्या अधिक होने के कारण राज्य में इसकी रिकवरी रेट अब 97.57 प्रतिशत हो गयी है. इधर राज्य में अब 7712 एक्टिव केस रह गये हैं. संक्रमण की जांच के लिए राज्यभर में कुल एक लाख 53 हजार 310 सैंपलों की जांच की गयी. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को राज्य में तीन लाख 56 हजार से अधिक लोगों को टीका दिया गया.
राज्य के जिन जिलों में नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं उनमें 100 से अधिक पटना जिले में 228 और पूर्णिया जिले में 138 लोग शामिल हैं. इसके अलावा अररिया में 24, अरवल में दो, औरंगाबाद में नौ, बांका में 26, बेगूसराय में 89, भागलपुर में 23, भोजपुर में 28, बक्सर में 14, दरभंगा में 35, पूर्वी चंपारण में 33, गया में पांच, गोपालगंज में 25, जमुई में 13, जहानाबाद में चार, कैमूर में आठ लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.
कटिहार में 25, खगड़िया में पांच, किशनगंज में 15, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 51, मधुबनी में 28, मुंगेर में 23, मुजफ्फरपुर में 44, नालंदा में छह, नवादा में 10, रोहतास में 24, सहरसा में 60, समस्तीपुर में 57, सारण में 33, शेखपुरा में छह, शिवहर में दो, सीतामढ़ी में 20, सीवान में 19, सुपौल में 12, वैशाली में 63 और पश्चिम चंपारण जिले में 72 नये संक्रमित मिले हैं. दूसरे राज्य के 10 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.