पटना : राज्य में कोरोना को लेकर एक लाख 71 हजार 46 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें सिर्फ 1203 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 91.64 प्रतिशत हो गया है. अभी तक राज्य में 64 लाख 14 हजार 658 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें एक लाख 74 हजार 266 कोरोना पॉजिटिव मामले पाये गये. इसमें से एक लाख 59 हजार 700 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि नये कोरोना पॉजिटिवों में सर्वाधिक 192 मामले पटना जिला में पाये गये हैं. इसके अलावा अररिया जिला में 57, अरवल में 10, औरंगाबाद में 15, बांका में 30, बेगूसराय में 14, भागलपुर में 27, भोजपुर में 16, बक्सर में 14, दरभंगा में 24, पूर्वी चंपारण में 36, गया में 24, गोपालगंज में 48, जमुई में 19, जहानाबाद में सात, कैमूर में चार, कटिहार में 39, खगड़िया में छह, किशनगंज में 18, लखीसराय में पांच, मधेपुरा में 28, मधुबनी में 52, मुंगेर में 13, मुजफ्फरपुर में 65, नालंदा में 85, नवादा में 13, पूर्णिया में 54, रोहतास में 36, सहरसा में 43, समस्तीपुर में 15, सारण में 29, शेखपुरा में 21, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में नौ, सीवान में 16, सुपौल में 48, वैशाली में 13 और पश्चिम चंपारण जिला में 45 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही गोड़ा के एक व्यक्ति का सैंपल पूर्णिया में पॉजिटिव पाये गये हैं.
पटना एम्स में गुरुवार को 2 लोगाें की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में समस्तीपुर की 48 वर्षीया एक महिला जबकि सिपारा के 70 वर्षीय एकवृद्ध की मौत हो गयी. वहीं गुरुवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिसमें बांका, शेखपुरा, पटना,कैमूर, मुंगेर, सारण, बिहारशरीफ, समस्तीपुर के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 6 लोगों ने कोरोना को मात दे दी.
पीएमसीएच के स्वास्थ्यकर्मियों में कोराना मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को यहां की एक नर्स में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है. इससे पहले भी यहां की दर्जनों नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना मिल चुका है. माना जा रहा है कि यहां मरीजों की भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग की कमी के कारण संक्रमण डॉक्टरों और कर्मियों में भी फैलता रहा है. यहां कोराेना की जांच करने वाले माइक्रोबायोलॉजी विभाग के ही करीब 20 डॉक्टर और चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं.
पीएमसीएच में गुरुवार को 456 सैंपलों की आरटीपीसीआर से कोरोना जांच की गयी़ इसमें से 29 पॉजिटिव पाये गये. इनमें पीएमसीएच के नौ मरीज, सुपौल के नौ मरीज, और शेखपुरा के 11 मरीज शामिल थे. वहीं, दूसरी आेर यहां रैपिड एंटीजन किट से 186 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें से 10 पॉजिटिव पाये गये. इनमें पीएमसीएच की एक नर्स और शेष पटना के विभिन्न इलाकों के मरीज हैं. पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गुरुवार को 42मरीज भर्ती थे. यहां भर्ती दो मरीजों ने कोरोना को हराने में कामयाबी पायी है जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
posted by ashish jha