कोरोना का दौर एक बार फिर उफान पर औरंगाबाद सिविल सर्जन कार्यालय के दो कर्मियों समेत 23 की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

कोरोना का दौर एक बार फिर उफान पर पहुंचता जा रहा है. शनिवार को पूरे जिले में 2651 लोगों की जांच की गयी,जिसमें 23 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2020 9:48 AM

औरंगाबाद. कोरोना का दौर एक बार फिर उफान पर पहुंचता जा रहा है. शनिवार को पूरे जिले में 2651 लोगों की जांच की गयी,जिसमें 23 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. इसमें सिविल सर्जन कार्यालय के दो कर्मचारी और सीआरपीएफ के दो जवान भी शामिल हैं.

स्वाथ्य विभाग के डीपीएम कुमार मनोज ने बताया कि नवीनगर से छह,गोह से एक,बीआरबीसीएल नवीनगर से एक और औरंगाबाद से 15 लोगों को संक्रमित पाया गया है. अब संक्रमितों का आंकड़ा 3671 पहुंच गया. अब तक 3388 लोग स्वस्थ हो चुके है,जबकि 12 लोगों की मौत हो गयी है.

हालांकि अभी भी कोरोना का 181 एक्टिव केस है. इधर औरंगाबाद का गांधी नगर मुहल्ले में तीन केस पाये जाने के बाद हड़कंप की स्थिति है. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी बढ़ चुकी है.

जगह-जगह भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. खासकर जिला मुख्यालय में कोरोना के प्रति लोग पूरी तरह लापरवाह हो चुके है. न सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और न लोग मास्क का उपयोग कर रहे है.

सिविल सर्जन कार्यालय के दो कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी है. ज्ञात हो कि पूर्व में सदर अस्पताल और डीएचएस कोरोना का प्रभाव क्षेत्र बन गया था. स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हुए थे.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version