पटना. पटना सहित पूरे बिहार में इन दिनों कोरोना की चाल मंद पड़ गयी है. मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ गयी है. अब यह आंकड़ा कभी दो तो कभी पांच से सात पर आकर सिमट गया है. कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी थी.
सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती मरीजों को ब्लैक फंगस ने जकड़ा. इसी कड़ी में रविवार को सिर्फ तीन नये कोरोना के मरीज पटना जिले में पाये गये हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 41 पर आकर सिमट गयी है. साथ ही रिकवरी मरीजों का प्रतिशत 98.63 दर्ज किया गया है.
पटना के सभी प्रमुख सेंटरों पर सोमवार को वैक्सीन लगायी जायेगी. जिला प्रशासन से मिली सूचना के मुताबिक शहरी क्षेत्र के 42 सेंटरों पर आज वैक्सीन लगायी जायेगी. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर टीका एक्सप्रेस भी चलायी जायेगी.
सभी वार्डों में टीका एक्सप्रेस चलेगी. दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन लगायी जायेगी.
एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, रामदेव महतो सामुदायिक भवन, एसके मेमोरियल हॉल, पाटलिपुत्र स्पोट्स काम्पलेक्स, होटल पाटलिपुत्र अशोक, पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र, पटना वीमेंस कॉलेज, एएन कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग.
वीमेंस आइटीआइ दीघा, मां हाइ स्कूल पटना सिटी, केबी सहाय स्कूल शास्त्रीनगर, जालान स्कूल पटना सिटी, गवर्नमेंट हाइ स्कूल गुलजारबाग, नगर निगम कंकड़बाग, दुखन राम डीएवी स्कूल गोला रोड, गर्दनीबाग हॉस्पिटल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल शास्त्री नगर, मिडिल स्कूल बड़ी पहाड़ी, मिडिल स्कूल सबलपुर.
एफएनएस स्कूल आलमगंज, मिडिल स्कूल दाउदपुर, राम कन्या विद्यालय दीदारगंज, प्री स्कूल रूकनपुरा मसौढ़ी, पीएस कमला नेहरू नगर, मध्य विद्यालय चघरा कसवा, सेंट पॉल्स इंटर स्कूल संदलपुर, केंद्रीय विद्यालय दानापुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, हाइ स्कूल फुलवारीशरीफ, रेलवे हाइ स्कूल दानापुर.
दयानंद हाइ स्कूल मीठापुर, कमला नेहरू बालिका मिडिल स्कूल, पाटलिपुत्र हाइ स्कूल लोहानीपुर, गवर्नमेंट ब्वॉयज सेकेंड्री स्कूल राजेंद्र नगर, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉरपोरेशन स्कूल वेस्ट लोहानीपुर, मिडिल स्कूल सिपारा.
Posted by Ashish Jha