Loading election data...

डराने लगी कोरोना की रफ्तार, बिहार के 26 जिलों में पहुंचा संक्रमण, पटना में सबसे अधिक 136 लोग मिले पॉजिटिव

राज्य में सबसे अधिक 136 नये संक्रमित पटना जिले में मिले हैं, जबकि गया जिले में 70 नये मरीज पाये गये हैं. शनिवार को पटना एम्स में दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, एनएमसीएच में सीनियर, जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स सहित 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2022 7:23 AM

कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है. यह तेजी से फैल रहा है. इसकी जद में अब आम लोगों के अलावा डॉक्टर भी आने लगे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 281 नये संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमितों की संख्या में पिछले एक सप्ताह से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. एक दिन में राज्य में इसके प्रसार की संख्या 56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. साथ ही एक दिन में कोरोना का फैलाव 21 जिलों से बढ़कर 26 जिलों में हो गया.

राज्य में सबसे अधिक 136 नये संक्रमित पटना जिले में मिले हैं, जबकि गया जिले में 70 नये मरीज पाये गये हैं. शनिवार को पटना एम्स में दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, एनएमसीएच में सीनियर, जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स सहित 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. एम्स कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पॉजिटिव पाये गये दोनों फैकल्टी डॉक्टर हैं.

पटना एम्स में चार भर्ती

एम्स के डॉ संजीव ने बताया कि 24 घंटे के अंदर पटना एम्स में चार नये कोरोना के मरीज भर्ती हुए हैं. इसके साथ ही यहां कोविड वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या सात पहुंच गयी है. इसके अलावा शहर के आइजीआइएमएस अस्पताल में छह मरीज पहले से कोविड वार्ड में भर्ती हैं.

राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गांव, टोला और स्लम क्षेत्रों में चलंत टीम बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में समाज कल्याण विभाग ने तैयारी की है. पहले से ही विभाग अपने मोबाइल वैन के जरिये कोविड टीकाकरण में जुटा है.

Also Read: अंडमान निकोबार से पटना पहुंचे दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, नालंदा मेडिकल कॉलेज में 17 जूनियर डॉक्टर संक्रमित

इस वैन से ही स्क्रीनिंग भी की जायेगी. इसकी शुरुआत सोमवार से जिलों में होगी. सभी वैन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे. ग्रामीण इलाकों में बढ़ेगा जांच का दायरा : विभाग के मुताबिक चलंत टीम ग्रामीण इलाकों में जांच का दायरा बढायेगी. वहीं, छोटे- बड़े सभी स्लम में रहने वाले परिवारों की भी स्क्रीनिंग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version