19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के 16 इलाकों में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, पटना में 60 और गया में मिले 46 नये संक्रमित

राज्य में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 132 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 333 हो गयी जबकि रिकवरी रेट में दूसरे दिन लगातार गिरावट दर्ज की गयी है.

पटना के कई इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में अब तक 105 से अधिक मरीज कोविड सक्रिय हो चुके हैं. एजी कॉलोनी, बेऊर, फुलवारीशरीफ, राजीव नगर, नेहरू नगर, महेंद्रू, पाटलिपुत्र आदि कॉलोनी ऐसे हैं, जहां रोजाना मरीज मिल रहे हैं. जानकारों की मानें, तो पिछले साल जहां जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाया था, उन इलाकों में फिर से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं.

राहत की बात, सिर्फ पांच मरीज भर्ती

हालांकि राहत की बात यह है कि पॉजिटिव मरीज अधिक गंभीर नहीं हो रहे हैं. डॉक्टरों की मानें, तो 85% ऐसे मरीज हैं, जिनमें बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं है. 105 मरीजों में सिर्फ पांच ऐसे मरीज हैं, जो कोविड वार्ड में भर्ती हैं. इनमें दो पटना एम्स में व बाकी तीन मरीज शहर के अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं. बाकी 100 सक्रिय मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा है.

इन इलाके से मिल रहे अधिक मरीज

वार्ड नंबर 4 स्थित खाजपुरा बिचली गली, वार्ड नंबर 50 स्थित सुल्तानगंज, आदर्श कॉलोनी (रोड नंबर 5), एजी कॉलोनी व पटेल नगर, फुलवारीशरीफ, राजीव नगर, नेहरू नगर, रूपसपुर, राजा बाजार का चाणक्यपुरी मछली गली, बेली रोड का बीपीएससी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, जक्कनपुर में गिरजा पथ, खेमनीचक में शिवनगर, महेंद्रू और अगमकुआं.

Also Read: बिहार का पहला ओमिक्रोन संक्रमित पटना में मिला, राज्य में 132 पाये गये नये केस, पटना में मिले 60 पॉजिटिव
राज्य में मिले नये 132 कोरोना संक्रमित, पटना में 60 और गया में 46

राज्य में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 132 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 333 हो गयी जबकि रिकवरी रेट में दूसरे दिन लगातार गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.29 प्रतिशत हो गया है. संक्रमितों की संख्या को देखते हुए राज्य में 43216 कंटेनमेंट जोन स्थापित किये गये हैं जिसमें 40 एक्टिव कंटेनमेंट जोन शामिल है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 60 नये संक्रमित पटना जिले में जबकि 46 नये संक्रमित गया जिले में पाये गये. राज्य के 14 जिलों में नये संक्रमित पाये गये हैं जिसमें मुंगेर जिले में पांच, बक्सर, जमुई व जहानाबाद जिले में तीन-तीन नये संक्रमित, मधेपुरा जिले व सारण जिले में दो-दो संक्रमित, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, सहरसा व सारण जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं.

कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में एक लाख 62 हजार 39 सैंपलों की जांच की गयी. तीसरी लहर की तैयारी को लेकर राज्यभर में 3574 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल(डीसीएच) में बेड क्षमता, 8500 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर(डीसीएचसी) बेड क्षमता और 12782 डेडिकेटेड केयर सेंटर (डीसीसी) बेड क्षमता की तैयारी की गयी है. इसके अलावा राज्य में 5527 प्राइवेट बेड तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें