पटना. बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 345 नये संक्रमित पाये गये. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 129 नये संक्रमित शामिल हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या राज्य में 2253 और पटना में 1058 है. राहत की बात है कि इनमें अधिक घर पर ही इलाज करा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख नौ हजार 576 सैंपलों की जांच की गयी. पटना के अलावा नालंदा व सुपौल में 18-18, सहरसा में 15, जहानाबाद में 12, खगड़िया, पूर्णिया, रोहतास व भागलपुर में 11-11, अररिया, मुजफ्फरपुर, सारण व दरभंगा में नौ-नौ, गया में आठ,कैमूर में सात, मधुबनी, मुंगेर व किशनगंज में छह-छह, बेगूसराय व वैशाली में पांच-पांच, बांका व भोजपुर में चार-चार, नवादा में तीन, समस्तीपुर, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई व सीवान में दो-दो और मधेपुरा, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में एक नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, अन्य राज्यों के छह लोग संक्रमित हुए हैं.
गया जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट व आरटीपीसीआर से शुक्रवार कोा 7254 लोगों की जांच की गयी. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को की गयी जांच में चार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. वहीं, पहले से मिले संक्रमितों में 22 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली. अब तक गया में 3573175 की जांच में 37246 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसमें 36803 लोग संक्रमणमुक्त व 373 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय है.
प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रही है. बिहार में अभी दो हजार से 22 सौ टीका केंद्र संचालित हैं. ये केंद्र नियमित रूप से संचालित हो रहे हैं. राज्य में प्रतिदिन औसतन सौ से सवा सौ नए केस मिल रहे हैं. लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए लोगों को कोविड रोधी टीके की दूसरी डोज के साथ सतर्कता डोज देने के लिए घर-घर दस्तक अभियान प्रारंभ किया गया है. इसके बाद टीका केंद्रों पर भीड़ बढ़ती जा रही है.