17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग के लिए तैयार बिहार, पीएमसीएच और एनएमसीएच में बढ़े बेड

शहर के अस्पतालों में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने को लेकर तैयारियां बढ़ा दी गयी हैं. हालांकि अभी एक भी कोरोना की पुष्टि वाला मरीज नहीं मिला है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद यहां पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.

पटना / पटना सिटी : शहर के अस्पतालों में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने को लेकर तैयारियां बढ़ा दी गयी हैं. हालांकि अभी एक भी कोरोना की पुष्टि वाला मरीज नहीं मिला है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद यहां पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पीएमसीएच इमरजेंसी की बिल्डिंग में चल रहे आइसोलेशन वार्ड को कॉटेज में शिफ्ट कर दिया गया है. इमरजेंसी की भीड़-भाड़ में दूसरों को संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. पीएमसीएच कॉटेज के फर्स्ट फ्लोर को कोरोना को ध्यान में रखते हुए आइसोोशन वार्ड में बदला गया है. यहां नौ कमरे हैं और हर कमरे में दो बेड हैं. इस तरह से अब आइसोलेशन वार्ड में कुल 18 बेड हो गये हैं. पूर्व में नौ बेड थे.

वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब सात बेडों का नहीं बल्कि 23 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है. गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने संक्रामक रोग अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिया. इसके लिए उसी जगह पर तीन अन्य कमरों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी कुमार रवि ने ली जानकारी : प्राचार्य की मानें, तो कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को देख एनएमसीएच हाइ अलर्ट पर है. वहीं, गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में कोरोना वायरस की अपडेट स्थिति, कारण, लक्षण व बचाव पर आधारित जागरूकता कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इस दौरान कोरोना वायरस पर विस्तार से चर्चा की गयी. स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की समस्या के निदान के लिए लोग टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं.

रेलवे केंद्रीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड शुरू, अभी तक नहीं मिला है मरीज

पटना में अभी चार जगहों पर वार्ड : पटना में चार जगहों पर आइसोलशन वार्ड बन चुका है. इन सभी में कुल मिलाकर 60 बेड हो चुके हैं. इसमें पीएमसीएच में 18 बेड, संक्रामक रोग अस्पताल में 20 बेड, पटना एम्स में 20 बेड, आइजीआइएमएस में दो बेड का आइसोलशन वार्ड बनाया गया है. इसमें एनएमसीएच में आने वाले मरीजों को संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जायेगा. वहीं, आइजीआइएमएस में सिर्फ गंभीर मरीजों को रखा जायेगा. इसमें आइसीयू और वेंटीलेटर की सुविधा मौजूद रहेगी.

पीएमसीएच में अभी एक मरीज है भर्ती : पीएमसीएच के आइसोलशन वार्ड में अभी कोरोना वायरस का एक संदेहास्पद मरीज है. समस्तीपुर से आये इस मरीज को बुधवार को भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की टीम उसपर पल-पल नजर रखे हुई है. उसके ब्लड का सैंपल लेकर जांच के लिए आरएमआरआइ पटना में भेजा गया है.

उम्मीद है कि आज या कल उसकी जांच रिपोर्ट आ जायेगी. इसके बाद स्पष्ट होगा कि उसमें कोरोना वायरस का संक्रमण है या नहीं. करीब 35 वर्षीय यह युवक पिछले दिनों दुबई से आया है. चीन से लौटी एक छात्रा को भी कोरोना वायरस के संदेह में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. इसके बाद उसे यहां से छुट्टी दी गयी थी.

एनएमसीएच में दो और संदिग्ध मरीज : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर से संक्रामक रोग अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में गुरुवार की शाम दो और संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है.

भर्ती मरीज में एक महिला है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पटना निवासी महिला मथुरा से लौटी थी, जबकि दूसरा युवक सीवान का रहने वाला है, जो दुबई में एसी मेकैनिक का कार्य करता है. दोनों का ब्लड सैंपल लिया गया. वहीं, एनएमसीएच की ओर से संक्रामक रोग अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में बुधवार को भर्ती दो संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है.

पटना एयरपोर्ट: 22 लोग निगरानी में : पिछले 14 दिन में पटना एयरपोर्ट पर विदेशों से आये चिह्नित किये गये 22 लोग अब भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं. ये राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. अभी ये सभी अपने घरों में रह रहे हैं. डॉक्टर फोन से इनके संपर्क में रोजाना रह रहे हैं. पिछले रविवार को पटना एयरपोर्ट पर विदेशों से आये सात यात्रियों को कोरोना के संदेह में चिह्नित किया गया था. इनमें से चार पटना के हैं, दो मुजफ्फरपुर और एक समस्तीपुर का है. इन यात्रियों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं था. इसके कारण इन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. फिलहाल ये अपने घर पर ही हैं. इन सात यात्रियों में एक ब्रिटेन, दो ऑस्ट्रेलिया, एक घाना, दो ताइवान और एक इंडोनेशिया से हैं.

मुंगेर व मोतिहारी में संदिग्ध मरीज : मुंगेर/मुजफ्फरपुर. मुंगेर व मोतिहारी में कोरोना का एक-एक संदिग्ध मरीज मिला है. मुंगेर जिले के जमालपुर के छोटी दरियारपुर निवासी रिंकेश कुमार को डॉक्टरों ने निगरानी में रखा है. वह हाल ही में होली मनाने हांगकांग से आया था. वह मर्चेंट नेवी में कार्यरत है और उसका शिप हांगकांग सहित उसके आसपास के देशों का भ्रमण कर भारत लौटा था. 12 मार्च तबीयत खराब होने पर उसे भर्ती कराया गया है. मोतिहारी का एक युवक नाइजीरिया से लौटा था, जहां वह मजदूरी करता था. सर्दी-खांसी की शिकायत पर उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

विमानों के भीतर यात्रियों को दिये जा रहे सेनीटाइजर : स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस ने कोरोना के प्रसार की आशंका को देखते हुए गुरुवार से विशेष प्रबंध शुरू किये हैं. पटना एयरपोर्ट पर बोर्डिंग और चेकइन काउंटर के साथ साथ अब विमानों के भीतर भी यात्रियों को सेनीटाइजर दिये जा रहे हैं. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइन व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए विमान के भीतर उड़ान से पहले व उसके दौरान कोरोना से बचाव का एनाउंसमेंट भी शुरू किया है.

साथ ही एयरपोर्ट आॅथोरिटी की तरफ से चेक इन, बोर्डिंग और सिक्युरिटी होल्ड एरिया में जगह जगह बैनर लगाये गये हैं जिसमें कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को बताया गया है. एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों से हाथ बार बार साबुन से धोने, बिना धोये आंख मुंह व नाक का स्पर्श नहीं करने और मास्क का इस्तेमाल करने जैसे उपायों को अपनाने के लिए कहा जा रहा है. डॉक्टरों की दो टीम भी एयरपोर्ट पर 24 घंटे तैनात है.

अब पटना में ही होने लगी है कोरोना वायरस की जांच : पहले कोरोना वायरस के संदेहास्पद मरीज आने पर जांच के लिए ब्लड और लार का सैंपल पुणे की लैब में भेजा जाता था. इसके बाद कोलकाता भेजा जाने लगा. लेकिन अब इसकी जांच पटना में भी होने लगी है. पटना के आरएमआरआइ में इसकी जांच के लिए लैब बनायी गयी है. इस लैब में एक दिन में 50 मरीजों के सैंपल की जांच हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें