Corona Trial Vaccine : समाज को जागृत करने की दिशा में भाजपा नेता का ठोस कदम, संजीव चौरसिया ने ली ट्रायल वैक्सीन

संस्थान के सुपरिटेंडेंट डाॅ सीएम सिंह ने उन्हें इंजेक्शन दिया. इस मौके पर संस्थान के उपनिदेशक डाॅ परिमल, डाॅ बिंदे एवं डाॅ संजय पांडेय उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2021 9:27 AM

पटना . बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विधायक संजीव चौरसिया ने कोरोना टीका लेकर समाज को जागृत करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है.

कोरोना टीका को लेकर टीका-टिप्पणी करने वालों पर यह करारा प्रहार है. श्री पांडेय ने बताया कि चौरसिया प्रथम विधायक हैं, जिन्होंने न केवल कोरोना की जंग जीती, बल्कि कोरोना का टीका लेकर आमजनों को नया संदेश दिया है.

कोरोना टीका को लेकर अनर्गल प्रलाप करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को चौरसिया ने करारा जवाब दिया है.

इससे पूर्व प्रदेश भाजपा के महामंत्री और दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोवैक्सीन फेज-3 के पहले डोज का टीका लिया.

संस्थान के सुपरिटेंडेंट डाॅ सीएम सिंह ने उन्हें इंजेक्शन दिया. इस मौके पर संस्थान के उपनिदेशक डाॅ परिमल, डाॅ बिंदे एवं डाॅ संजय पांडेय उपस्थित थे.

संजीव चौरसिया ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित शुद्ध स्वदेशी इंजेक्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version