पटना में एक ही जगह मिलेगा कोरोना का बूस्टर डोज, समय भी बेहद सीमित, जानें पूरी जानकारी

Bihar Corona Update: बिहार में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना के मामले 500 से अधिक हो चुके है. इसके बाद बिहार में कोरोना के टीके लगाने के काम को तेज किया गया है. राज्य के सभी जिला अस्पतालों में कोराना का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 1:01 PM

Bihar Corona Update: बिहार में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना के मामले 500 से अधिक हो चुके है. इसके बाद बिहार में कोरोना के टीके लगाने के काम को तेज किया गया है. राज्य के सभी जिला अस्पतालों में कोराना का वैक्सीनेशन किया जाएगा. राजधानी पटना में 20 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया. बता दें कि पटना जिले में न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में कोरोना का टीका उपलब्ध है. मात्र तीन घंटे के लिए यहां कोरोना के टीका मिल रहा है. यहां सुबह नौ बजे से 12 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

पटना, सारण और सहरसा में टीके की शुरुआत

पटना जिले में न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में 12 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है. जानकारी के अनुसार यहां एक वायल में बीस डोज है. सोमवार को पटना, सारण और सहरसा में टीके की शुरुआत हुई. वहीं, पिछले 24 घंटे में पटना में 35 नए मामले सामने आए. जबकि, पूरे राज्य में 87 नए केस मिले. इस तरह कोरोना के केस 500 से ज्यादा हो चुके है. वहीं, बिहार में दो मरीजों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. राजधानी में फिलहाल 280 लोग होम आइसीलेशन में है. इनमें 240 लोग पटना के है, जबकि 40 पटना के बाहर के रहने वाले है. दो मरीज अस्पतालों में भर्ती है.

Also Read: बिहार: महिला बोगी में पुरुष यात्रियों को सफर करना पड़ा महंगा, आरपीएफ ने 18 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई
बिहार में 546 कोविड के एक्टिव केस

गौरतलब है कि बिहार में फिलहाल 546 कोविड के एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में 26,305 लोगों की कोरोना जांच की गई है. भागलपुर जिला में तो पहली बार दो साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. वहीं, कोरोना के टीकों की बात करें तो सभी जिलों में कोरोना का टीका पहुंचा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version