Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन के पहले डोज में बिहार नंबर वन, देखें- देश टॉप-10 राज्यों की सूची
Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन में बिहार नंबर वन राज्य (Bihar Number one) बना हुआ है. पूरे देश में 16 जनवरी से शुरू किये गये कोरोना टीकाकरण के पहले डोज के अभियान में अब तक कुल एक करोड़ 21 लाख को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा बुधवार को जारी की गयी वैक्सीनेशन रिपोर्ट में देश के 12 वैसे राज्यों की सूची जारी की गयी है, जहां पर रजिस्टर्ड स्वास्थकर्मियों में से 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन में बिहार नंबर वन राज्य (Bihar Number one) बना हुआ है. पूरे देश में 16 जनवरी से शुरू किये गये कोरोना टीकाकरण के पहले डोज के अभियान में अब तक कुल एक करोड़ 21 लाख को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा बुधवार को जारी की गयी वैक्सीनेशन रिपोर्ट में देश के 12 वैसे राज्यों की सूची जारी की गयी है, जहां पर रजिस्टर्ड स्वास्थकर्मियों में से 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
इन 12 राज्यों में बिहार पहले स्थान पर लगातार बना हुआ है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को देश में कोरोना मामले के बढ़ने के मद्देनजर विशेष बैठक की. इसमें विभाग ने केंद्रीय गाइडलाइन के मुताबिक 27 और 28 फरवरी को कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए ड्राइ रन करने का निर्णय लिया है, जो राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा. राज्य में 16 जनवरी से टीककरण की शुरुआत हुई थी. अब तक पांच लाख 40 हजार 15 को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनमें 3,99,228 स्वास्थ्य कर्मी और 1,40,787 फ्रंटलाइन वकर्स हैं.
Corona Vaccination in Bihar: पहले डोज में बिहार टॉप पर
75% से अधिक वैक्सीनेशन वाले राज्य
-
बिहार 85.08%
-
त्रिपुरा 83.53%
-
ओड़िशा 82.84%
-
गुजरात 81.38%
-
छत्तीसगढ़ 81.34%
-
लक्षद्वीप 81.01%
-
मध्यप्रदेश 78.30%
-
उत्तराखंड 77.90%
-
झारखंड 77.84%
-
हिमाचल प्रदेश 76.26%
-
उत्तरप्रदेश 76.23%
-
राजस्थान 75.84%
(स्रोत : बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट )
Also Read: Coronavirus के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्या Bihar में लगेगा Lockdown? जानिए अभी क्या है स्थिति
Posted By: Utpal kant