Loading election data...

Corona vaccination in Bihar : पटना को मिले कोवैक्सीन के 11,960 डोज, एम्स समेत इन 17 सेंटरों पर कल लगायी जायेगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन अभियान के सफल और सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की एक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2021 7:36 AM

पटना . अब पटना एम्स में भी कोरोना की वैक्सीन लगायी जायेगी. 16 जनवरी से हो रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में गुरुवार को पटना एम्स को भी शामिल कर लिया गया है. अब जिले के कुल 17 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी.

इसमें कोवी-शील्ड के साथ ही कोवैक्सीन भी लगायी जायेगी. वैक्सीनेशन अभियान के सफल और सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की एक बैठक हुई.

बैठक में बताया गया कि को-वैक्सीन के 598 वायल, जिसमें 11,960 डोज मिले हैं. वहीं कोविशील्ड के 5068 वायल में 50680 डोज प्राप्त हुए हैं. हर सेंटर पर पहले दिन 100 लोगों को वैक्सीन लगनी है.

बैठक में अधिकारियों ने लिया हिस्सा

हिंदी भवन सभागार में हुई इस बैठक में विभिन्न कोषांगों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देश एवं मानक के मुताबिक टीकाकरण का कार्य पूरी जवाबदेही से सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश दिया.

प्रत्येक टीम में शामिल रहेंगे पांच कर्मी

वैक्सीन जिन 17 सत्र स्थलों पर लगायी जानी है, उसके लिए 17 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में पांच कर्मी को शामिल कर जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया है. इसमें वैक्सीनेटर एक, वैक्सीनेशन ऑफिसर दो, गार्ड एक एवं डाटा ऑपरेटर एक शामिल हैं.

इन जगहों पर लगेगी वैक्सीन

16 जनवरी को जिन स्थलों पर वैक्सीन लगनी है. उसमें पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, रुबन हॉस्पिटल, पारस हॉस्पिटल, बिग अपोलो हॉस्पिटल, पटना एम्स, बख्तियारपुर पीएचसी, बिहटा पीएचसी, धनरूआ पीएचसी, फतुहा सीएचसी, मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल, मनेर पीएचसी, गुरु गोविंद सिंह पटना सिटी यूएचसी, फुलवारी शरीफ पीएचसी शामिल है.

वैक्सीनेशन कार्य के शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराने और सेंटर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम ने दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version