साकिब, पटना . कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम पटना में शुरू हो चुका है. शनिवार को जिले के 17 सेंटरों में यह लगायी गयी. शनिवार को लिस्ट में शामिल जिले के जिन 571 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका नहीं लग पाया था, उनके लिए अब मॉपअप राउंड आयोजित होगा.
हालांकि इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. जब कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो जायेगा, तब मॉपअप राउंड होगा.
गौरतलब है कि शनिवार को जिले के कुल 1486 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन 915 को ही लगायी जा सकी. यानी 61% ही वैक्सीनेशन हो पाया था.
जिले के कई बड़े अस्पतालों में भी उम्मीद से कम वैक्सीनेशन हो पाया था. एनएमसीएच में 100 में से 31 और आइजीआइएमएस में 63 और फतुहा सीएचसी में 29 को ही टीका लग पाया था.
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में जिले में दो तरह की वैक्सीन लगायी जा रही है. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बने सेंटरों में कोवैक्सीन लग रही है, तो अन्य सेंटरों में कोविशील्ड लगायी जा रही है.
जिन स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगनी है, उन सभी का डाटा सिविल सर्जन कार्यालय ने कोविन पोर्टल पर अपलोड कर रखा है. कोविन पोर्टल पर हुए रजिस्ट्रेशन के मुताबिक पहले चरण में 38,295 कर्मियों को कोविड 19 वैक्सीन दी जानी है.
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान में किसी कारण से भी छूट चुके स्वास्थ्यकर्मियों को एक और मौका दिया जायेगा.
अभियान के इस चरण के अंत में हम ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मॉपअप राउंड आयोजित करेंगे. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का लाभ मिल सके.
Posted by Ashish Jha