Loading election data...

Corona vaccination in Bihar : बिहार में सामने आया कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट का मामला, टीका लेने पर ठंड लगने के साथ होने लगी खुजली

इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में डॉक्टर समेत कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन लगने के बाद मामूली साइड इफेक्ट का मामला सामने आया है. इसके बाद उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों देखरेख में प्राथमिक इलाज किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2021 9:34 AM

पटना. इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में डॉक्टर समेत कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन लगने के बाद मामूली साइड इफेक्ट का मामला सामने आया है. इसके बाद उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों देखरेख में प्राथमिक इलाज किया गया.

अस्पताल के मुताबिक हल्का साइड इफेक्ट वाले कर्मी खतरे से पूरी तरह बाहर हैं. यह मामूली साइड इफेक्ट है.

सोमवार को आइजीआइसी में करीब 140 से अधिक कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी, इनमें कोरोना को मात देने वाले सात ऐसे कर्मी थे, जिनमें हल्का साइड इफेक्ट मिला.

जिनको पहले था कोरोना, उनमें दिखी परेशानी

अस्पताल के निदेशक के मुताबिक जिन कर्मियों में हल्का साइड इफेक्ट देखा गया, वे पहले कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे.

साइड इफेक्ट वाले कर्मियों में ठंड लगने के साथ खुजली, उलटी, सिर दर्द व बीपी आदि की समस्या देखने को मिली. वहीं, बाकी लोगों में किसी की कोई परेशानी सामने नहीं आयी.

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आइजीआइसी अस्पताल में रोजाना कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. लक्ष्य के अनुसार यहां 90 से 95% कर्मियों को वैक्सीन लगायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version