11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona vaccination in Bihar : आज से उम्मीदों का टीका, बिहार में पहले दिन लगेगा 30000 लोगों को वैक्सीन, जानिये कहां लगेगा कौन सा टीका

आखिरकार राज्यवासियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. शनिवार को पटना के एम्स व आइजीआइएमएस समेत राज्य के 30 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी. राज्य में पहले दिन 30 हजार रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जायेगा.

पटना. आखिरकार राज्यवासियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. शनिवार को पटना के एम्स व आइजीआइएमएस समेत राज्य के 30 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी. राज्य में पहले दिन 30 हजार रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जायेगा.

केंद्र सरकार ने इसके लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में तैयार कोविशील्ड और हैदराबाद के वैैज्ञानिकों द्वारा तैयार कोवैक्सीन उपलब्ध करायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की उपस्थिति में आइजीआइएमएस में सुबह 10:45 बजे आइजीआइएमएस के सफाई कर्मी रामबाबू को पहला और एंबुलेंस चालक अमित कुमार को दूसरा टीका लगाया जायेगा.

टीकाकरण का कार्य सबसे निचले स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ऊपरी लेवल पर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और एम्स में किया जायेगा. टीकाकरण के लिए राज्य में 300 सेंटर बनाये गये हैं, जहां पर रोज 100 रजिस्टर्ड लोगों काे टीका दिया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

पटना में दो स्थानों आइजीआइएमएस और पारस अस्पताल से प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जायेगा. रजिस्टर्ड व्यक्ति को दो डोज दिये जायेंगे. दूसरा डोज 28वें दिन दिया जायेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में चार लाख 64 हजार 160 लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 300 सेंटरों पर टीकाकरण होगा, जिनमें 259 सेंटर सरकारी और 41 निजी सेंटर शामिल हैं.

एसएमएस से वैक्सीनेशन सेंटर व समय की जानकारी मिलेगी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और सभी सेंटरों तक वैक्सीन पहुंचा दी गयी है. जिनको भी वैक्सीन दिया जाना है, उनको एसएमएस के माध्यम से वैक्सीनेशन सेंटर और समय की जानकारी दी जायेगी. टीकाकरण के बाद उस व्यक्ति की सूचना संजीवनी एप पर अपलोड कर दिया जायेगा.

जिसको जो टीका लगेगा, उसे उसी का दूसरा डोज लगेगा

बिहार में कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों तरह की स्वदेशी वैक्सीन भेजी गयी है. ऐसे में जिस व्यक्ति को कोवैक्सीन का पहला डोज दिया जायेगा, उसको उसी वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जायेगा. वहीं, जिस व्यक्ति को कोविशील्ड का पहला डोज दिया जायेगा, उसको कोविशील्ड का ही दूसरा डोज दिया जायेगा.

कोवैक्सीन का टीका एम्स सहित राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में, जबकि कोविशील्ड का टीका जिला अस्पतालों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक दिया जायेगा. जिन लोगों को शनिवार को कोविड का पहला डोज पड़ेगा, उनको फिर से 13 फरवरी को दूसरा डोज दिया जायेगा.

दूसरे डोज के 14 दिन बाद 27 फरवरी से एंटीबॉडी का निर्माण होने लगेगा. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए राज्य के 10,600 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या लोगों को दोनों टीकों में चयन करने की आजादी होगी कि वह किस टीका को लें, इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऐसा नहीं है. उपलब्धता के आधार पर ही टीका दिया जायेगा.

तीन फेज में होगा टीकाकरण : प्रधान सचिव

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि तीन चरणों में वैक्सीनेशन किया जायेगा. इसमें सबसे पहले सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जायेगा. इनमें अस्पतालों के सफाईकर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर, नर्स, डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन शामिल हैं. इसकी शुरुआत शनिवार से की जा रही है.

इसकी मॉनीटरिंग स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य का स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर, जिनमें पुलिस व होमगार्ड के जवान, दानापुर व गया के सेना के जवान, जेलकर्मी, आपदा विभाग के लोग और सिविल डिफेंस के लोग, राजस्व कर्मी, नगर निकायों के कर्मियों (आउटसोर्सिंग सहित) को शामिल किया गया है.

इसकी मॉनीटरिंग केंद्रीय गृह मंत्रालय व राज्य का गृह विभाग करेगा. नगर निकायों की मॉनीटरिंग नगर विकास मंत्रालय व राज्य का नगर विकास एवं आवास विभाग करेगा. फ्रंटलाइन वर्करों का डाटाबेस 25 जनवरी तक अपलोड कर दिया जायेगा. तीसरे फेज में अन्य लोगों का टीकाकरण किया जायेगा.

मतदान बूथ की तरह वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्था

जिस प्रकार बूथ पर मतदान कर्मी एक, दो, तीन व चार होते हैं, उसी तर्ज पर वैक्सीन सेंटर पर भी चार लोगों को लगाया गया है. वेटिंग रूम में टीकाकरण के लिए पहचान पत्र की जांच होगी. उसके बाद वैक्सीनेशन रूम में टीका दिया जायेगा और ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट तक टीका के बाद इंतजार करना होगा. वैक्सीनेशन ऑफिसर एक व दो टीकाकरण करेंगे, जबकि वैक्सीनेशन ऑफिसर तीन व चार ऑब्जर्वेशन रूम में रहेंगे.

छुट्टी के दिन नहीं होगा टीकाकरण

प्रधान सचिव ने बताया कि अवकाश के दिन टीकाकरण नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिहार में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को टीकाकरण किया जायेगा.

किसी भी परेशानी होने पर 104 और 1075 पर ले सकेंगे सलाह

कोरोना टीकाकरण के लिए राज्य स्तर पर डायल 104 और राष्ट्रीय स्तर पर डायल 1075 पर टीका लेनेवाले व्यक्ति कोई परेशानी होने पर जानकारी ले सकते हैं. ये दोनों सेंटर 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. प्रधान सचिव ने बताया कि राज्य मुख्यालय स्तर पर मुख्य सचिव इसकी मॉनीटरिंग करेंगे और जिला स्तर पर संबंधित डीएम के नियंत्रण में मॉनीटरिंग की जायेगी.

चार जगहों पर होगी मेडिकल वेस्ट की व्यवस्था

टीकाकरण के बाद निकलने वाले जैविक कचरे का निबटारा राज्य के चार मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में किया जायेगा. भागलपुर के साथ 11 जिलों को टैग किया गया है, जबकि गया के साथ छह जिलों को, मुजफ्फरपुर के साथ 15 जिलों और आइजीआइएमएस के साथ छह जिलों को टैग किया गया है.

सबसे अधिक पटना में लगेगी वैक्सीन

जिला रजिस्टर्ड कर्मी

पटना 50680

पूर्वी चंपारण 24900

गया 24380

मुजफ्फरपुर 23360

समस्तीपुर 23150

सारण 21410

दरभंगा 20240

सीवान 19210

मधुबनी 18430

वैशाली 18400

कटिहार 18270

पूर्णिया 16930

पश्चिम चंपारण 16590

रोहतास 16410

सीतामढ़ी 16180

बेगूसराय 16080

नालंदा 15990

भागलपुर 15670

भोजपुर 13240

जिला रजिस्टर्ड कर्मी

औरंगाबाद 11940

अररिया 11610

मधेपुरा 11450

गोपालगंज 11450

किशनगंज 10580

सुपौल 10520

सहरसा 10260

नवादा 10560

कैमूर 8680

खगड़िया 8540

मुंगेर 8160

जमुई 7840

बक्सर 7760

बांका 7660

जहानाबाद 6340

अरवल 4890

लखीसराय 4230

शेखपुरा 3870

शिवहर 2880

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें