टीकाकरण में सुधरा बिहार का आंकड़ा, पटना जिले में लगे 78 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को टीके

पटना जिले में शुक्रवार को करीब 70 केंद्रों पर 32785 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया. जिले में 42060 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2021 1:29 PM

पटना. पटना जिले में शुक्रवार को करीब 70 केंद्रों पर 32785 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया. जिले में 42060 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर किया गया था. जिसमें कुल 78 प्रतिशत कर्मियों को शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगायी गयी. 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के बाद जिले में टीकाकरण केंद्र पर कोवैक्सीन व कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिया वैक्सीन

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को भी वैक्सीन लगायी गयी. जिसमें सबसे पहले खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कश्यप ने वैक्सीन लिया. जानकारी देते हुए मुकेश ने बताया कि गर्दनीबाग अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पर सुबह करीब 11 बजे वैक्सीन लिये.

वैक्सीन लेने के बाद वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. किसी भी कर्मी को साइड इफैक्ट नहीं हुआ, टीका पूरी तरह से सेफ है. वहीं एम्स में नोडल पदाधिकारी व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार ने भी एम्स में वैक्सीन लिया.

वहीं कुछ सेंटरों पर गर्भवती महिलाएं भी वैक्सीन लेने हैं पहुंची थी, लेकिन उन्हें टीका नहीं लगाया गया. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने कहा कि कुछ लोग शहर में नहीं है, जो कुछ बचे हैं, उन्हें दो दिन में टीका लगाने का प्रयास किया जायेगा.

पटना एम्स में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की गयी जान

पटना एम्स में शुक्रवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में महनार निवासी 35 वर्षीय अफसाना खातून और बक्सर के 45 वर्षीय रामनिवास उपाध्याय कि मौत हो गयी है.

वहीं गुरुवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में तीन नये मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा एम्स में चार लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं एम्स में फैकल्टीज का कोरोना वैक्सीनेशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. कोरोना वैक्सीनेशन अंतिम दिन 246 को वैक्सीन दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version