Corona Vaccination in Bihar: आज जन्मदिन पर सीएम नीतीश लेंगे कोरोना का टीका, तीसरे चरण के मुफ्त COvid-19 टीकाकरण की होगी शुरुआत

Corona Vaccination in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार दोपहर बाद एक बजे पटना स्थित आइजीआइएमएस (IGIMS) में कोविड-19 का टीका (Corona Vaccine) लेकर तीसरे चरण के नि:शुल्क टीकाकरण की शुरुआत करेंगे. बता दें कि एक मार्च को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2021 8:21 AM

Corona Vaccination in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार दोपहर बाद एक बजे पटना स्थित आइजीआइएमएस (IGIMS) में कोविड-19 का टीका (Corona Vaccine) लेकर तीसरे चरण के नि:शुल्क टीकाकरण की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित अन्य मंत्री, नेता और अधिकारी भी टीका लेंगे. बता दें कि एक मार्च को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है.

फिलहाल सुबह 10 बजे से पंजीकरण शुरू होगा और तीन मार्च से 50 निजी व 625 सरकारी अस्पतालों में टीका लगवाये जा सकेंगे. एक सप्ताह बाद वेलनेस सेंटर भी जुड़ जाने पर 800 सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की व्यवस्था होगी. तीसरे चरण में एक करोड़ 30 लाख लोगों के टीकाकरण का अनुमानित लक्ष्य है. यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया. इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि केंद्र सरकार की नयी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में तीसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के करीब एक करोड़ 10 लाख लोगों के टीकाकरण का अनुमानित लक्ष्य है. वहीं 20 गंभीर बीमारियों की सूची में शामिल 45 से 59 साल की उम्र के 20 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि 50 निजी अस्पतालों में टीका लगवाने का अधिकतम सेवा शुल्क 100 रुपये और टीका का अधिकतम मूल्य 150 रुपये होगा. यह कुल 250 रुपये प्रति टीका की राशि राज्य सरकार वहन करेगी. कोविड-19 के नि:शुल्क टीकाकरण का निर्णय नवंबर 2020 की राज्य कैबिनेट की बैठक में हुआ था.

Corona Vaccine: चार मानकों के आधार पर निजी अस्पतालों का चयन

टीकाकरण के लिए निजी अस्पतालों के चयन के लिए चार मानक निर्धारित किये गये हैं. इसमें वैक्सीनेटर की उपलब्धता, कोल्डचेन सुविधा, पंजीकरण व टीकाकरण के लिए पर्याप्त जगह सहित टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक सामाजिक दूरी का पालन करते हुये किसी भी आंशिक प्रभाव का परखने की सुविधा शामिल हैं. मानकों पर खरा उतरने पर फिलहाल 50 अस्पतालों का चयन हुआ है. उनका भौतिक सत्यापन चल रहा है.

पटना में पत्रकारों के लिए दो मार्च से गार्डिनर अस्पताल में व्यवस्था

प्रत्यय अमृत ने कहा कि पटना में गाइडलाइन के तहत आने वाले पत्रकारों के टीकाकरण की व्यवस्था दो मार्च से गार्डिनर अस्पताल में की जायेगी. वहां पहुंचकर पत्रकार अपना पंजीकरण करवाकर टीका ले सकेंगे. इस संबंध में उन्हाेंने आवश्यक व्यवस्था करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

Also Read: Nitish Kumar Birthday: बिहार सीएम नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिन कल, इस बार JDU ने की है खास तैयारी, जानिए

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version