पटना. कोरोना टीकाकरण को लेकर फैला भ्रम धीरे-धीरे दूर हो रहा है. टीकाकरण अभियान के पहले दिन पटना जिले में 915 लोगों को टीका दिया गया था, वे भी लोग स्वस्थ हैं. उनमें से किसी में परेशानी देखने को नहीं मिली.
टीकाकरण के 36 घंटे बाद भी किसी तरह के साइड इफेक्ट की शिकायत नहीं मिली है. वैक्सीन लेने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि इस टीका को लेने में घबराने वाली कोई बात नही है.
प्रभात खबर ने कई ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की, जिन्होंने शनिवार को वैक्सीन लिया था. उनमें अधिकतर ने कहा कि वे थोड़ा चिंतित जरूर थे, लेकिन रात अच्छी नींद आयी. सुबह भी कोई परेशानी नहीं हुई, तो सारा भ्रम दूर हो गया. अब ऐसे लोग दूसरों को वैक्सीन लेने की सलाह दे रहे हैं.
आज पीएमसीएच के 100 डॉक्टरों को दी जायेगी वैक्सीन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर लगातार कार्यक्रम में संशोधन किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी के मुताबिक फिलहाल जिले में सप्ताह में चार ही दिन कोरोना का टीका लगेगा.
इसमें सोमवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार का दिन शामिल है. इसी कड़ी में सोमवार यानी आज पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी. पीएमसीएच में सभी 100 डॉक्टरों को शामिल किया गया है.
सिविल सर्जन के अनुसार गुरुवार और शनिवार को राष्ट्रीय टीकाकरण के तहत दिये जाने वाले अन्य टीका दिया जायेगा, ताकि दोनों अभियान सही ढंग से चले. कोरोना के साथ-साथ पूर्व से दिये जाने वाले टीका भी लोगों के लिए जरूरी है. ऐसे में सभी को निर्धारित समय पर टीका उपलब्ध कराना विभाग का दायित्व है. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि को-वैक्सीन पोर्टल को दुरुस्त कर लिया गया है. जिनको टीका लगना है, उनको अब 24 घंटे पहले मोबाइल फोन पर मैसेज आने लगे हैं. डॉक्टर से लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मैसेज चले गये हैं. वहीं जिस स्थान पर पहले दिन टीका दिया गया, वहीं बाकी टीका दिया जायेगा. वैक्सीनेशन सेंटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Posted by Ashish Jha