19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona vaccination in Bihar : 10:45 में शुरू होगा वैक्सीनेशन, इन तीन अस्पतालों में कोवैक्सीन, अन्य जगहों पर लगायी जायेगी कोविशील्ड

पहली वैक्सीन कहां और किसे दी जायेगी, इसको लेकर अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन सूचनाओं के मुताबिक आइजीआइएमएस में वहां के किसी पदाधिकारी-डॉक्टर से इसकी शुरुआत हो सकती है.

साकिब, पटना . 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. जिले के 17 सेंटरों पर वैक्सीन लगायी जायेगी. पटना में दो तरह की वैक्सीन लगनी है, जिसमें एक कोविशील्ड है और दूसरी कोवैक्सीन.

सिविल सर्जन कार्यालय से गुरुवार की शाम को मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में कोवैक्सीन ही लगायी जायेगी. जबकि अन्य सेंटरों पर कोविशील्ड लगेगी.

सभी सेंटरों पर पहले दिन 100-100 लोगों को वैक्सीन लगनी है. कोवैक्सीन के हर वायल में 20 डोज है, जबकि कोविशील्ड के एक वायल में दस डोज हैं.

जिले को कोवैक्सीन के 598 वायल मिले हैं, जिसमें 11960 डोज है. जबकि कोविशील्ड के 5068 वायल मिले हैं, जिसमें 50,680 डोज है.

10 सेंटरों पर पहुंची वैक्सीन

जिले में जिन सेंटरों पर वैक्सीन लगनी है, उनमें से 10 सेंटरों पर गुरुवार को कोरोना वैक्सीन पहुंच गयी है.

गुरुवार को जहां यह पहुंची है, उसमें बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल, एसडीएच मसौढ़ी, एसडीएच दानापुर, धनरूआ पीएचसी, बख्तियारपुर पीएचसी, पीएचसी मनेर, पीएचसी बिहटा, सीएचसी फुलवारीशरीफ, फतुहा सीएचसी, मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल, जीजीएस अस्पताल पटना सिटी शामिल हैं. वहीं शेष 11 सेंटरों पर आज वैक्सीन पहुंच सकती है.

इन सभी 17 सेंटरों पर वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. ज्यादातर में आइस लाइन रेफ्रिजरेटर पहुंच चुका है. जहां यह नहीं पहुंचा है, वहां कोल्ड बॉक्स में इसे रखा जायेगा. जिला वैक्सीन स्टोर से विशेष तरह के रेफ्रिजरेटर युक्त वाहन के जरिये इसे वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया जायेगा.

सेंटरों पर आज पहुंच सकती है वैक्सीन

जिला वैक्सीन स्टोर से आज पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, पटना एम्स, रुबन हॉस्पिटल, पारस हॉस्पिटल, बिग अपोलो हॉस्पिटल में वैक्सीन की डोज पहुंच सकती है. यहां इनके स्टोरेज और वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

10:45 में शुरू होगा वैक्सीनेशन

पटना में भी देश भर की तरह सुबह 10:45 बजे से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है. इस दौरान पीएम और सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सेंटर पर लाभार्थियों से बातचीत कर सकते हैं.

इसके लिए भी तैयारियां की गयी हैं. सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा बनायी गयी लिस्ट के मुताबिक डॉक्टरों- स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.

पहली वैक्सीन कहां और किसे दी जायेगी, इसको लेकर अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन सूचनाओं के मुताबिक आइजीआइएमएस में वहां के किसी पदाधिकारी-डॉक्टर से इसकी शुरुआत हो सकती है.

हर सेंटर पर कुल 100 लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. इस दिन वैक्सीनेशन का काम सफलतापूर्वक होने के बाद आगे के लिए गाइडलाइन जारी होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें