कोरोना वैक्सीन पर सियासी तंज, लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी को दे डाली खास सलाह, देखिए VIDEO

Corona Vaccination Politics: लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने वैक्सीन पर बयान दिया है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि सबसे पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन लेनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 4:08 PM

Corona Vaccination Politics: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी को खास सलाह दी है. दरअसल, देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया जा रहा है. केंद्र सरकार की कोशिश है कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम के पहले ड्राई रन से हर तकनीकी दिक्कत को दूर कर लिया जाए. इसी बीच वैक्सीनेशन पर विवाद भी गहरा रहा है. कुछ दिनों पहले यूपी के पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन पर विवादित बयान दिया था.

Also Read: Bihar Politics: अरे ये क्या! नीतीश और चिराग पासवान की वजह से रुकी है लालू के बेटे तेजस्वी यादव की शादी
तेजप्रताप यादव की पीएम को सलाह

अब, लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने वैक्सीन पर बयान दिया है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि सबसे पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन लेनी चाहिए. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा है कि जो वैक्सीन आया है उसे पहले मोदी जी लगा ले, उसके बाद हम लगवा लेंगे. इसके पहले सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी विवादित बयान दे चुके हैं. उनके बयान पर खूब हंगामा हुआ था. उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही थी.


Also Read: Bhojpuri Beauty Queen: उफ्फ… इन हुस्न परियों की दिलकश अदाएं और समंदर सी गहरी नीली आंखें, ‘बावला’ दिल डूब ना जाए तो क्या करे?
सपा एमएलसी ने तो हद कर डाला था…

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन शुरू होने के बाद नेताओं की जुबानी जंग जारी है. उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान का समर्थन किया था. यहां तक कि आशुतोष सिन्हा ने कह डाला था कोरोना वैक्सीन में कुछ तो है जो नुकसान पहुंचा सकता है. कल को लोग कहेंगे कि वैक्सीन उन्हें मारने या जनसंख्या नियंत्रण के लिए दिया गया. कुछ भी हो सकता है. यह भी हो सकता है कि वैक्सीन लगवाने वाले नपुंसक हो जाएं.उनके बयान पर खूब हंगामा हुआ था.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version