Corona Vaccine : एम्स के तीन डॉक्टरों समेत 156 ने ली कोरोना की ट्रायल वैक्सीन, अब तक 891 लोगों ने लिया ट्रायल डोज

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को पटना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से पटना एम्स में आकर कुल 68 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2020 11:49 AM

पटना. पटना एम्स में कोरोना की को-वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण चल रहा है. इसमें लगातार शहर के लोग हिस्सा ले रहे हैं सोमवार को पटना एम्स के सर्जरी विभाग के तीन सीनियर डॉक्टरों ने ट्रायल वैक्सीन ली है.

इनमें डॉ चंदन झा, डॉ सूर्य विक्रम और डॉ आशीष झा शामिल रहे. इससे पूर्व भी पटना एम्स और आइजीआइएमएस के डॉक्टर यह वैक्सीन ले चुके हैं.

इसके साथ ही सोमवार को कुल 156 लोगों ने को-वैक्सीन ली है. अब तक इस ट्रायल में हिस्सा लेने वालों की संख्या बढ़ कर 891 हो गयी है.

पटना प्रमंडल के 68 ने लिया डोज

पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन फेज-3 ट्रायल के लिए हर दिन पटना प्रमंडल के जिलों से वाॅलेंटियर्स आ रहे हैं.

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को पटना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से पटना एम्स में आकर कुल 68 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया.

सोमवार को सबसे अधिक रोहतास 60 वाॅलेंटियर्स पहुंचे थे. जांच के बाद 46 लोगों को ट्रायल डोज दिया गया.

वहीं भोजपुर, बक्सर के तीन-तीन, कैमूर के पांच और पटना के चार वाॅलेंटियर्स को वैक्सीन का ट्रायल डोज दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version