Corona Vaccine: कल से लगेगा कोरोना का टीका, बिहार में सबसे पहले इन दो लोगों को वैक्सीन, वैक्सीनेशन के दौरान PM मोदी से ‘रूबरू’ होंगे सीएम नीतीश
Corona Vaccine: लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. 16 जनवरी यानी कल ठीक सुबह 10:45 बजे पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की शुरुआत होगी. बिहार (Bihar) में 300 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 50 केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग (Live webcasting) की व्यवस्था है. लाइव वेबकास्टिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) स्वास्थ्य कर्मी और टीका लेने वाले लोगों से बातचीत करेंगे.
Corona Vaccine: लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. 16 जनवरी यानी कल ठीक सुबह 10:45 बजे पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की शुरुआत होगी. बिहार (Bihar) में 300 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 50 केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग (Live webcasting) की व्यवस्था है. लाइव वेबकास्टिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) स्वास्थ्य कर्मी और टीका लेने वाले लोगों से बातचीत करेंगे.
पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में टीकाकरण और लाइव वेबकास्टिंग की पूरी तैयारी की जा चुकी है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. बिहार से सबसे पहला टीक किसे लगेगा इस बात की खुलासा भी हो गया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में कोरोना का पहला टीका आईजीआईएमएस के सफाई कर्मी रामबाबू और दूसरा टीका एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को लगाया जाएगा. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.
16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे कोरोना टीकाकरण की तैयारी की जानकारी देने हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
बिहार में कोरोना का पहला टीका IGIMS के सफाईकर्मी श्री रामबाबू जी एवं एम्बुलेंस चालक श्री अमित कुमार जी को दिया जाएगा। pic.twitter.com/RUrDbq9q7m— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) January 15, 2021
बता दें कि बिहार के हर सेंटर पर कुल 100 लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. इस दिन वैक्सीनेशन का काम सफलतापूर्वक होने के बाद आगे के लिए गाइडलाइन जारी होगी. पटना में दो तरह की वैक्सीन लगनी है, जिसमें एक कोवीशील्ड है और दूसरी कोवैक्सीन. सिविल सर्जन कार्यालय से गुरुवार की शाम को मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में कोवैक्सीन ही लगायी जायेगी.
जबकि अन्य सेंटरों पर कोवीशील्ड लगेगी. सभी सेंटरों पर पहले दिन के लिए 100-100 डोज भेजे जाने हैं. कोवैक्सीन के हर वायल में 20 डोज है, जबकि कोवीशील्ड के एक वायल में दस डोज हैं. जिले को कोवैक्सीन के 598 वायल मिले हैं, जिसमें 11960 डोज है. जबकि कोविशील्ड के 5068 वायल मिले हैं, जिसमें 50,680 डोज है.
28 दिनों में दोहराया जायेगा कोविशिल्ड का दूसरा डोज
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार से शुरू होनेवाले अभियान के बाद कोविशील्ड टीका का दूसरा डोज 28 दिनों में दोहराना होगा. जिन चयनित लाभार्थियों को कोविशिल्ड की पहली डोज दी जायेगी, उनको ही दूसरा डोज भी दिया जायेगा. राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये हैं.
Posted By: Utpal kant