6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, बिहार में अभी कोई तैयारी ही नहीं, जानिए- क्या है चुनौती

Corona Vaccine, Corona Vaccination in Bihar: देश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 18 वर्ष के अधिक उम्र वालों को भी एक मई से टीकाकरण की शुरू किये होने की सूचना अभी राज्य को भी मीडिया के माध्यम से ही मिला है

देश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 18 वर्ष के अधिक उम्र वालों को भी एक मई से टीकाकरण की शुरू किये होने की सूचना अभी राज्य को भी मीडिया के माध्यम से ही मिला है. इसको लेकर केंद्र से अभी आधिकारिक कोई जानकारी नहीं मिली है.

आधिकारिक जानकारी के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में प्रतिदिन चार लाख टीका आपूर्ति की जरूरत है, लेकिन अभी डेढ़ से दो लाख की आपूर्ति हो रही है. बता दें कि बिहार में 18 से 44 आयु वर्ग की आबादी करीब पांच करोड़ है. ऐसे में सभी लोगों का टीकाकरण बड़ी चुनौती है.

बताया जा रहा है बिहार में अभी जिस स्पीड से वैक्सीनेशन हो रहा है, ऐसे में 18 से ऊपर के लोगों को दूसरी डोज देने में दो साल से ज्यादा का समय लग जाएगा. अभी किसी दिन डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन दी जा रही है तो किसी दिन 75 हजार लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. गौरतलब है कि बिहार में अब तक 61 लाख 68 हजार 593 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है, जबकि मंगलवार को 93,164 लोगों का टीकाकरण किया गया.

Corona in Bihar: कोरोना ने पार किया 10 हजार का आंकड़ा

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को राज्य में 10455 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 51 लोगों की मौत हो गयी. वहीं आज यानी बुधवार को 12222 नये मामले सामने आए.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें