पटना. पटना जिले में चयनित किये गये एक सेंटर पर प्रतिदिन 100 लोगों को कोरोना की वैक्सीन देने की योजना बनायी जा रही है.
वैसे अगर सेंटर पर बेहतर सुविधा रहेगी तो 200 लोगों को भी एक दिन में कोरोना वैक्सीन दी जा सकती है.
खास बात यह है कि हर सेंटर पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी, ताकि लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं लग सके.
बताया जाता है कि पहले चरण में करीब 20 हजार लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. इसके लिए निजी अस्पताल सहित 500 से अधिक सरकारी अस्पताल को सेंटर बनाया जायेगा, जहां सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध कराया जायेगा.
वैक्सीन देने के लिए पांच लोगों की टीम भी बनायी जायेगी. इसमें चिकित्सक, नर्स शामिल रहेंगे. दूसरे चरण में आम लोगों को कोरोना रोधि टीका दिया जायेगा.
Posted by Ashish Jha